बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने पति अनिल थडानी को  गुस्से से भरा जवाब दिया है. इस वीडियो में रवीना टंडन बर्तन धोने, कपड़े इस्त्री करने से लेकर फर्श साफ करने तक घर के कई काम करते हुए नजर आ रही हैं. 


इस वीडियो पर लिखा हुआ है,"जब पति पूछता है कि मैं घर में कभी कपड़े क्यों नहीं पहनती." वीडियो  देखा जा सकता है कि रवीना टंडन घरेलू रोजमर्रा के काम करते हुए ग्लैमरस लुक देती हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में रोलिंग आई इमोजी का इस्तेमाल किया है. 


सुजैन खान ने दिया रिएक्शन


रवीना टंडन के इस वीडियो पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस सुजैन खान ने रवीना की इस वीडियो पोस्ट पर हंसने वाले कई इमोजी कमेंट किए. वहीं, कुछ फैंस ने इस वीडियो का जुड़ा अपने से किया. एक ने लिखा,"हर किसी के साथ यही हालात है." एक अन्य फैन ने लिखा,"हर घर की कहानी." 






21  साल की उम्र में गोद लीं दो लड़कियां


रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की और उनके दो बच्चे हैं- राशा और रणबीरवर्धन. उनकी दो गोद ली हुईं बेटिया पूजा और छाया भी हैं.  इस साल की शुरुआत में मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने कहा कि वह सिर्फ 21 साल की थीं जब उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया था और उनके साथ फ्रेंडली रिलेशनशिप हैं.


46 साल की उम्र में बनीं नानी


 46 साल की उम्र में 'नानी' कहलाने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा था, "तकनीकी रूप से, जिस क्षण यह शब्द आता है, लोग सोचy[]ते हैं कि आप 70-80 साल के हैं. जब मैंने अपनी लड़कियों को गोद लिया था तब मैं 21 साल की थी, और मेरी सबसे बड़ी 11 साल की थी. वास्तव में हमारे बीच सिर्फ 11 साल का अंतर है. उसका बच्चा है, इसलिए वह एक दोस्त की तरह है, लेकिन तकनीकी रूप से, मैं उसके जीवन में उसके लिए एक मां जैसी हूं. यही एक नानी होने के बराबर है."


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss OTT Seventh Day: Shamita Shetty और Rakesh Bapat बने नए बॉस लेडी और बॉस मैन, जानें क्यों फूट-फूट कर रोईं Neha Bhasin


Independence Day 2021 Songs: इंडिपेंडेस डे पर सुनिए ये10 गाने, आपके दिलों में भर देंगे देशभक्ति का जोश