रवीना टंडन ने मेडिकल टीम पर हमले रोकने के लिए चलाया अभियान, जानिए इसके बारे में
कोविड-19 की इस आपदा के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हैशटैग जीतेगा इंडिया जीतेंगे हम नामक एक अभियान की शुरूआत की है.
कोविड-19 की इस आपदा के बीच अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हैशटैग जीतेगा इंडिया जीतेंगे हम नामक एक अभियान की शुरूआत की है और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला न करने की भी अपील की है.
भारत में नोवेल कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनी जान दांव पर रखकर काम करने वाले कई स्वाथ्यकर्मियों पर पिछले दिनों हमला होते देखा गया है, इसलिए रवीना ने एक स्पेशल वीडियो बनाया है, जिसमें उन्हें लोगों से इस गंभीर स्वास्थ्य संकट को समझने की अपील करते हुए और चिकित्सकों की अहम भूमिका की सराहना करते हुए देखा जा सकता है.
https://t.co/3Ua4m8Fkdw I nominate my friends - @SonuSood @TheJohnAbraham @TheShilpaShetty @ShivAroor @fayedsouza @virsanghvi @karanjohar @poojamakhija @ImRaina @ImZaheer @GargiRawat @IamOnir @vikramphadnis1 @TanyaChaitanya @MissMalini @sonalikulkarni @YUVSTRONG12 @neelamkothari pic.twitter.com/lV3owjWydi
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 25, 2020
अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि घर से हर रोज बाहर कदम रखकर घातक कोरोनावायरस से लड़ने वाले हमारे डॉक्टर्स, नर्स जैसे वास्तविक नायकों को प्रोत्साहित करने का अपनी तरफ से कुछ प्रयास करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है. हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वे अपने करीबियों से नहीं मिले हैं और इसी के चलते अपने इस अभियान के माध्यम से मेरा सभी से अनुरोध है कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उनका उचित सम्मान दें और इसी के साथ अफवाहों को फैलने से रोकें. मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द ही साथ में उम्मीद की किरण देखने को मिलेगी."
#jeetegaindiajeetengehum ???????? नमस्ते दोस्तों !उम्मीद करती हूँ के करोना महामारी के दौरान आप और आपके परिवार सुरक्षित हैं और अच्छे स्वास्थ्य में हैं। इस दौर में, जब हम सब एक जुट हो कर इस दिक़्क़त का सामना कर रहें हैं मेरी… https://t.co/LmE4pRu4xv
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 25, 2020
बता दें कि इससे पहले हाल ही में रवीना टंडन ने पालघर लिंचिंग में मारे गए ड्राइवर निलेश तेलवाडे के परिवार की मदद के लिए अपील की है. रवीना टंडन ने ट्वीट किया, "हम 29 साल के ड्राइवर, जो हाल ही में हुए पालघर लिंचिंग में साधुओं के साथ मारा गया, के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. उसकी दो छोटी लड़की है. कृपया अपना प्रयास करें और मदद करें."