बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है. अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीतने वालीं रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 90 के दशक में रवीना ने एक से एक बेहतरीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. रवीना ने अपने करियर में अक्षय कुमार, गोविंदा, अजय देवगन, सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स के साथ कई फिल्में की हैं. वो अच्छी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं और एक टाइम था जब रवीना ही ज्यादातर फिल्मों में नजर आती थीं.



आपको बता दें, रवीना मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहीं थीं और उसी दौरान ही उन्हें फिल्में ऑफर होने लगीं जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. रवीना को घर में मुनमुन ने नाम से बुलाते हैं. रवीना टंडन ने फिल्मों में आने से पहले मशहूर एड मेकर प्रह्लाद कक्कर के अंडर में काम भी किया. रवीना ने 2001 में 'पत्थर के फूल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. रवीना को उनकी पहली फिल्म के लिए उसी साल फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला.



साल 1994 में रवीना की 'मोहरा' और 'दिलवाले' फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जो हिट साबित हुई. रवीना टंडन को फिल्म ‘मोहरा’ से पहचान मिली थी. फिल्म मोहरा के गाने आज भी लोगों की जुबां पर है और इसी फिल्म से रवीना को बॉलीवुड मस्त मस्त गर्ल के नाम से जाना जाता है. 'मोहरा' फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और रवीना टंडन के लव अफेयर के बारे में भी काफी बातें की जाती थीं. रवीना टंडन की शादी बिजनेसमैन अनिल थडानी से हुई है और उनके दो बच्चे हैं.