नई दिल्ली: इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण की चपेट में अब तक 13 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं. ऐसे में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं, शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के बेटे और एक्टर निखिल कुमारस्वामी ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु से लगभग 28 किलोमीटर दूर एक फार्महाउस में पूर्व मंत्री की पोती रेवती संग शादी रचाई.


लॉकडाउन के दौरान हुई इस शादी की चर्चा देशभर में हो रही है. लोग लॉकडाउन के बीच शादी करने को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. इस बीच निखिल कुमारस्वामी की शादी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रर्स रवीना टंडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. हालांकि बाद में उनका ट्वीट डिलीट भी हो गया.


रवीना टंडन ने ट्विटर पर निखिल कुमारस्वामी की शादी को लेकर लिखा, "ठीक है, स्पष्ट है कि इन लोगों को पता नहीं है कि देश में कई लोग अपने परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और भूखे रह रहे हैं, जबकि बाकी लोग इस संकट की घड़ी में गरीबों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हैरान हूं कि बुफे में क्या परोसा गया था.''



बता दें कि निखिल और रेवती की शादी का आयोजन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से करीब 28 किमी दूर किया गया. रेवती कांग्रेस के पूर्व आवासीय मंत्री एम कृष्णप्पा की पोती हैं. शादी में केवल पारिवारिक सदस्य ही मौजूद रहे. शादी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें लोग बिना मॉस्‍क पहनें नजर आ रहे हैं और साथ ही सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Exclusive: लॉकडाउन में मुंबई पुलिस के काम आ रही हैं बॉलीवुड के सितारों से सजने वाली वैनिटी वैन्स


Tik Tok Viral Video: कार्तिक आर्यन का ये मजेदार वीडियो देख, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप