जब Raveena Tandon ने कहा था, पहले शादी के बाद खत्म मान लिया जाता था एक्ट्रेसेस का करियर, अब बदल रहा है बॉलीवुड
रवीना ने करिश्मा कपूर , काजोल, तब्बू जैसी एक्ट्रेसेस के काम की तारीफ करते हुए कहा कि अब ये एक्ट्रेसेस बहुत अच्छा काम कर रही हैं और मेरे ख्याल से आने वाले पांच सालों में स्थिति और बेहतर हो जाएगी.
90 के दशक में रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हुआ करती थीं. वह अब भी काफी सक्रिय हैं और कई फिल्मों में नजर आ रही हैं लेकिन उम्र बढ़ने और शादी के बाद उनके केयर की रफ़्तार भी थम गई थी. एक चैट शो में रवीना ने इंडस्ट्री में चालीस पार की अभिनेत्रियों की दशा पर बात की थी.
उन्होंने कहा था कि पहले हमारे दौर में जब फिल्म की हीरोइन की शादी हो जाया करती थी तो उसे भाभी के किरदारों के लिए फिट मानने लग जाया करता था. लगता था जैसे उनके करियर को समाप्त मान लिया गया है लेकिन ये तबका ट्रेंड हुआ करता था. अब स्थिति काफी बदल गई है. अब चालीस पार अभिनेत्रियों का काम भी ऑडियंस को पसंद आ रहा है और वो शादीशुदा अभिनेत्रियों को ही हाथों हाथ ले रहे हैं. ये स्थिति एक्ट्रेसेस के हक की है. यह बेहद अच्छी चीज़ है जो अब हो रही है.
रवीना ने करिश्मा कपूर , काजोल, तब्बू जैसी एक्ट्रेसेस के काम की तारीफ करते हुए कहा कि अब ये एक्ट्रेसेस बहुत अच्छा काम कर रही हैं और मेरे ख्याल से आने वाले पांच सालों में स्थिति और बेहतर हो जाएगी. रवीना की अगली फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' है जिसमें वह रमिका सेन के किरदार में नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि ये किरदार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरित है.