90 के दशक की कमाल की एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) तीन दशकों बाद भी सिनेमा और स्क्रीन दोनों से जुड़ी हैं. भले ही रवीना चुनिंदा फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन जब भी आती हैं तो कमाल कर जाती हैं. इन दिनों रवीना टंडन आरण्यक वेब सीरीज (Aranayak Web Series) से चर्चा में हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने आज से बॉलीवुड और तब की इंडस्ट्री के बार में खुलकर बात की. उन्होंने माना कि अब काफी कुछ बदल चुका है और ये बदलाव कई लिहाज से पहले से बेहतर हैं.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बताया कि अब कलाकारों के पास भी आजादी हैं अपनी बात खुलकर कहने की. दरअसल, 90 के दशक में कलाकारों के बारे में जानने और उनसे जुड़ने का एक ही माध्यम था वो थी प्रेस. जो भी प्रेस छापती वहीं सच मान लिया जाता था. सोशल मीडिया जैसी कोई चीज नहीं थी लिहाजा एक्टर्स अपनी बात पब्लिक या फैंस तक नहीं पहुंचा पाते थे. जब उस लिहाज से आज के समय को रवीना काफी अच्छा मानती हैं. उनके मुताबिक आज अगर कलाकारों के बारे में कुछ भी कहा जाता है तो उनके पास माध्यम है उसी वक्त सच बताने का. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. रवीना के मुताबिक तब केवल एडिटर्स की मेहरबानी के भरोसे ही रहना पड़ता था. जो छपता था उससे उन लोगों को काफी फर्क पड़ता था जिनके बारे में लिखा जाता था.
रवीना ने किया ओटीटी पर डेब्यू
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हाल ही में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर लिया है. उनकी वेब सीरीज का टाइटल है- आरण्यक (Aranayak). जिसमें वो ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. वहीं इसके अलावा रवीना टंडन केजीअफ चैप्टर 2 में भी दमदार किरदार निभाने जा रही हैं जिसकी शूटिंग वो काफी पहले ही कर चुकी हैं. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज का इंतजार भी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.