लॉकडाउन में रवीना टंडन ने की पीएम केयर्स शो के लिए शूटिंग, बताया कोरोना के कारण सेट पर था ऐसा माहौल
रवीना टंडन ने हाल ही में पीएम केयर्स के लिए एक शो की शूटिंग की हैं. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए जानकारी भी दी है.
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड के लिए एक शो की शूटिंग की और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया. उन्होंने इस तरह से पहली बार किसी शो को फिल्माने के अपने अनुभव भी साझा किए.
इस शो में मेजबान की भूमिका में रहीं रवीना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "वर्तमान समय में हमारे शूटिंग के दिन, जहां हमें अपने मेकअप का फोटोचेक खुद ही करना पड़ता है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शूटिंग करना पड़ता है. पीएम केयर्स फंड के लिए एक शो की मेजबानी की. कैमरे को लगभग पचास फीट की दूरी पर रखकर फिल्माया गया और जूम लेंस के साथ क्लोज शॉट्स लिए गए. आश्चर्य होता है कि अब हमें इस नई स्वाभाविकता के साथ सामंजस्य बिठाना होगा. इसके गुजरने का इंतजार कर रही हूं."
रवीना ने इसके साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्हें खुद अपने मेकअप को चेक करते हुए देखा जा सकता है. यह तस्वीर शूटिंग से पहले उनके फोन से ली गई एक सेल्फी है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि लॉकडाउन में रवीना टंडन लॉकाउन में अपने वैकेशन मोड को काफी मिस कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने पति अनिल के साथ वैकेशन की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थी.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपनी फोटो को शेयर करके यह भी बताया कि वो लॉकडाउन का भी जल्दी से खत्म होने का इंतजार कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में रवीना टंडन के साथ उनके पति अनिल ठडानी भी साथ में दिख रहे हैं.