90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन उस दौर की फेमस अभिनेत्रियों में से एक थीं. आज भी उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है. उनकी एक झलक पाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. रवीना अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही रहती हैं.
एक किस्सा शेयर करते हुए हम आपको बताते है एक ऐसी बात जो खुद उन्होंने बताया था. रवीना ने बताया था, फिल्म के एक गाने कभी तू छलिया लगता है... में मुझे स्केटिंग करनी थी, लेकिन मुझे स्केटिंग नहीं आती थी तो हर शॉट में ज्यादातर गिर जाती थी. एक बार हम नरिमन प्वाइंट, मुंबई में शूट कर रहे थे और बहुत सारी भीड़ थी. मुझे शर्मिंदगी लग रही थी. उसमें एक शॉट में इतनी बुरी तरह अपनी पीठ के बल गिरी और मेरे सिर जोर से चोट लगी, जिससे मैं बेहोश हो गई.
रवीना आगे बताती हैं मुझे लेकर सब चिंतित हो गए और मैंने जब आंखें खोली तो सलमान मेरा नाम ले रहे थे और लोग मेरे मुंह पर पानी डाल रहे थे. मैं इतनी एम्बेरेस हो चुकी थी कि मैं रोने लगी. सलमान जैसे बच्चों को बहलाते हैं, वैसे ही मेरे साथ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चींटी मरी. चींटी मरी. फिर तो मैं जोर-जोर से हंसने लगी.
रवीना बताती हैं कि, ‘जब मैं प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी, तब लोगों ने मुझसे कहा कि मैं कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं. खुलकर कैमरे के सामने एक्टिंग क्यों नहीं करती? फिर मैं प्रहलाद की कंपनी जेनेसिस में फ्री स्टैंड इन मॉडल थी. जब भी कोई मॉडल काम पर नहीं आती तो प्रहलाद कहते थे कि कॉस्टयूम पहनाकर रवीना को खड़ा कर दो.