बॉलीवुड के बहुत ही प्यारे कपल ऋषि कपूर और नीतू सिंह के प्यार की शुरुआत साल 1980 में हुई थी. इसी साल दोनों ने अपने प्यार को खुल्लम खुल्ला स्वीकार किया था फिर उसके बादे दोनों ने शादी करने का फैसला किया. चालीस साल के बाद साल 2020 ने उनकी कहानी का अंत हो गया और इस कपल ने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था, लेकिन वो हर चुनौती से गुज़रे और यहां तक कि ऋषि कपूर अपनी आखिरी सांस तक अपने आप से लड़ते हुए दिखाई दिए.






 


इसी बीच रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो में रवीना ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में स्टेज पर फोटो खीचवाते हुए दिखाई दे रही हैं. रवीना ने ये फोटो अपने पुराने दिनों को याद करके शेयर की है. फोटो में रवीना मुस्कुराते हुए पोज देती हुई नज़र आ रही है. रवीना ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ये पुरानी फोटो खोजने के लिए जुही बब्बर का शुक्रिया अदा किया है. चिंटू अंकल अपनी ऑटोबायोग्राफी में लगाने के लिए मुझसे ये तस्वीर मांगते रहते थे. किसी तरह मुझसे ओरिजिनल खो गई थी. ये मिली है तो चिंटू अंकल की शादी में उनके साथ खड़ी ये मैं हूं. काश ये थोड़ा पहले मिल जाती. कोई बात नहीं ये मेरे लिए खजाना है.’




अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर के निधन पर रवीना टंडन ने अपने चिंटू चाचा के लिए लिखा था कि, ‘बस पूरी तरह से मैं आपसे प्यार करती रहूगी. मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा, मेरी बचपन की यादें आप से ही थी. सब इतनी जल्दी ले गए आप. वॉकी टॉकी डॉल उन्होंने मेरे लिए पेरिस से खरीदी थी. मेरा दिल गर्व से भर गया था. इतनी यादों को याद करके मेरा दिल टूट जाता है.’