Aamir Khan Prank Raveena Tondon: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (raveena tandon) भले ही फिल्मों में एक्टिव रहें या ना रहें, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रवीन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 90 के दशक में पर्दे पर राज किया है. 90 के दौर में कुछ ही अभिनेत्रियां थीं जिनका सिक्का चलता था, उनमें से एक थीं रवीना टंडन. 'अंदाज़ अपना-अपना' से लेकर 'मोहरा' तक रवीना के नाम तमाम फिट फिल्में लिखी हैं. हालांकि बीच में रवीना बड़े पर्दे से थोड़ा दूर हो गई थीं, लेकिन अब वो फिर से एक्टिव हो गई हैं और फिल्म और सिरीज़ में नज़र आ रही हैं.


हाल ही में रवीना टीवी रिएलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के मंच पर पहुंचेंगी. इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर रवीना ने अपने और आमिर से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताया है.  एक्ट्रेस ने बताया कि अंदाज़ अपना-अपना के सेट पर आमिर ख़ान ने उनके साथ एक प्रेंक किया था, जिसके बाद रवीना ने भी उनसे बदला लिया था.


रवीना ने बताया, 'मुझे आज भी याद है जब आमिर और मैं 'अंदाज अपना अपना के लिए' तांगे पर शूटिंग कर रहे थे. ये एक फनी सीन था, थोड़ा बहुत मुझे अंदाज़ा था कि आमिर के साथ पूरी टीम मिलकर मेरे साथ प्रेंक करने वाली है. हम तांगे के अंदर बैठे हुए थे मैं अपना मेकप करवा रही थी और आमिर मेरे पीछे खड़े थे. उन्होंने मुझसे चाय के लिए पूछा और तभी अचानक मैंने देखा कि गर्म चाय का कप उनके साथ छूटकर मेरे ऊपर गिरने वाला है. मैं डर गई थी, मैंने तुरंत ख़ुद को बचाने की कोशिश की. बाद में मुझे पता चला कि वो प्रैंक था. वो कप खाली था और उसको धागे से एक प्लेट में बंध रखा था.'


'सब लोग हंस रहे थे, लेकिन तभी मैंने सोच लिया था कि मैं बदला लूंगी. आमिर तांगे से उतरकर पैदल वॉशरूम के लिए क्योंकि तब वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी. तभी खराब मौसम की वजह डायरेक्टर ने भी पैकअप करने के लिए बोल दिया, लेकिन मैंने मास्टर जी से रिक्वेस्ट की कि आमिर को अभी कुछ स्टैप्स दें और तांगे में वो स्टैप्स करने के लिए कहें. आमिर मास्टर जी के कहने पर स्टैप्स करने लगे, लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हें ये एहसास हो गया कि उनके साथ भी प्रैंक हुआ है, क्योंकि मैं वहां बैठकर रिलेक्स कर रही थी. मैं जब वो किस्सा याद करती  हूं तो मेरे चेहरे पर हंसी आ जाती है'