Ravi Dubey और Sargun Mehta की शादी को हो गए हैं पूरे 7 साल, रोमांटिक वीडियो किया शेयर
टीवी का क्यूट कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपनी शादी के पूरे सात साल कंप्लीट किए हैं. सोशल मीडिया पर रवि दुबे ने एक प्यारा सा रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया.
![Ravi Dubey और Sargun Mehta की शादी को हो गए हैं पूरे 7 साल, रोमांटिक वीडियो किया शेयर Ravi Dubey and Sargun Mehta marriage has been completed for 7 years, romantic videos shared Ravi Dubey और Sargun Mehta की शादी को हो गए हैं पूरे 7 साल, रोमांटिक वीडियो किया शेयर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/09041106/ravi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी इंडस्ट्री का बहुत ही प्यारा सा कपल रवि दुबे(Ravi Dubey) और एक्ट्रेस सरगुन मेहता(Sargun Mehta) ने हाल ही में अपनी शादी के पूरे 7 साल कंप्लीट किए हैं. आपको बता दें, दोनों ने 7 दिसंबर साल 2013 में शादी की थी. सोमवार को रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी.
View this post on Instagram
वहीं रवि दुबे ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया जो इंटरनेट पर काफी तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही कमेंट भी करते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
शेयर किए गए वीडियो में रवि अपने प्यार की शुरुआत से लेकर शादी तक की पूरी कहानी को बताते दिख रहे हैं. आपको बता दें, रवि दुबे ने सरगुन को रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में अपने प्यार का इजहार करने के साथ शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया था. जिसमें सरगुन मेहता ने शादी के लिए हां कर दी थी.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान रवि दुबे ने बताया था कि, ‘मेरी पहली मुलाकात टीवी शो 12/24 करोल बाग में सरगुन से हुई थी. शो में मैं उनका को-स्टार था. शूटिंग के दौरान हम कब एक-दूसरे के इतने करीब आ गए हमें खुद ही नहीं पता चला था.’ आपको बता दें, सरगुन मेहता का हाल ही में एक पंजाबी गाना रिलीज हुआ है जिसके बोल हैं ‘तितलियां’.. सरगुन मेहता (Sargun Mehta New Punjabi Song) का नाम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है. सरगुन कई पंजाबी गानों में चेहरा रह चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)