एक्सप्लोरर
Advertisement
Ravi Kishan के ठुमकों ने महफिल में बांधा समां, Viral हुआ एक्टर का Dance Video
एक्टर रवि किशन ने शादी में पहुंच कर लगाए जमकर ठुमके. रवि किशन ने यहां अपने ही हिट 'सॉन्ग जईसन सोचले रही' जबरदस्त डांस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आप भी देखें
भोजपुरी अभिनेता रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियोे में रवि अपने मस्त मौला अंदाज में जमकर ठुमके लगाते हुए नजर रहे हैं. रवि का ये मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इन ठुमको को देखकर अंदाजा लगाय जा जा सकता है कि रवि एक बेहतरीन डांसर भी है.
भोजपुरी एक्टर शुभी शर्मा के साथ ताल से ताल मिलाकर रवि ने कमरिया लचका कर महफिल में रंग जमा दिया. डांस के साथ ही रवि के एक्सप्रेशन भी देखने लायक है. स्टेज पर शिरकते हुए रवि बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी में रवि ने की शिरकत दरअसल ये वीडियो भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी का है. हाल ही में एक्ट्रेस की बहन की शादी राजस्थान के जयपुर में हुई थी, जिससें भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी शिरकत की थी. इस डेस्टीनेशन वेंडिंग की तस्वीरें शुभी ने शोसल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीरों में शुभी ने जहां रेड और ब्लेक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थीं, वहीं रवि रफ एंड टफ स्टाइल में नजर आए. बढ़ी हुई शेव में रवि काफी जंच रहे थे. उस पर उनका मस्तामौला अंदाज और स्माइलिंग फेस उन्हें और भी खास बना रहा था. शादी में रवि ने दुल्हन और मेहमानों के साथ खूब फोटोज क्किल कराए, साथ ही स्टेज पर भी अपना जलवा बिखेरा. शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए शुभी ने रवि किशन का शुक्रिया अदा भी किया. उन्होंने लिखा ' बहन की शादी को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया रवि जी' . रवि किशन ने अपने हिट गाने पर लगाए ठुमके वहीं बात करें उस गाने की जिस पर रवि किशन एक्ट्रेस शुभी के साथ ठुमके लगा रहे हैं तो, ये गाना भोजपुरी एल्बम 'देवरा बड़ा सताविला' का एक हिट सॉन्ग है. जिसे भोजपुरी सिंगर कल्पना और पापू ओझा ने गाया है. खास बात ये है कि इस गाने को रवि किशन पर फिल्माया गया है जिसमें वो अपनी एक्ट्रेस के साथ रोमांस के साथ ही डांस का तड़का भी लगा रहे हैं. ये गाना कितना हिट है इस बात का अंदाजा आप इसके व्यूज से लगा सकते हैं, जिसके व्यूज करोड़ों में हैं.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion