रवि शास्त्री और अमृता सिंह का प्यार चढ़ा था परवान, मगर इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी
अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री की बड़ी फैन फॉलोइंग हुआ करती थी. उनकी इस फैन लिस्ट में अभिनेत्री अमृता सिंह भी शामिल थीं. रवि शास्त्री के करिश्माई व्यक्तित्व ने अमृता सिंह को कायल कर दिया और वह उनके क्रिकेट को चियर करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंचने लगीं.
बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में रहता है. मगर जिस रिश्ते की बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह आज का नहीं बल्कि यह रिश्ता 80 के दशक में परवान चढ़ा. जी हां, क्रिकेटर रवि शास्त्री और अमृता सिंह अपने जमाने के डैशिंग कपल हुआ करते थे.
क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी आज के ही जैसी ही है. अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री की बड़ी फैन फॉलोइंग हुआ करती थी. उनकी इस फैन लिस्ट में अभिनेत्री अमृता सिंह भी शामिल थीं. रवि शास्त्री के करिश्माई व्यक्तित्व ने अमृता सिंह को कायल कर दिया और वह उनके क्रिकेट को चियर करने के लिए स्टेडियम में भी पहुंचने लगीं.
रवि शास्त्री के मन में भी अमृता सिंह के लिए प्यार उमड़ने लगा, उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी. दोनों होटल खाना खाने के साथ-साथ मैगजीन ते कवर पर भी दिखाई देने लगे.
दोनों ने अपने करीबी रिश्ते को एक नाम देने की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1986 में दोनों ने सगाई कर ली. मगर इसके बावजूद दोनों अपना रिश्ते को आगे बढ़ाने में कामयाब नहीं रहे.
उनके बीच करीबियों में दरार कैसे आई? इस बारे में एक दिलचस्प किस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि शास्त्री और अमृता सिंह की शादी एक मजाक के बिसात पर टूटी. जी हां, एक बात चीत के दौरान अमृता ने मजाक में कहा कि उनका अफेयर जल्दी ही विनोद खन्ना से शुरू हो जाएगा. यही वजह थी की रवि शास्त्री, अमृता सिंह से नाराज हो गए. हालांकि, इस बारे में किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.
शादी को लेकर रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी एक्ट्रेस के साथ शादी नहीं करेंगे क्योंकि उनके लिए उनकी पत्नी की प्राइऑरिटी उनकी परिवार हो ना कि करियर. रवि की इस बात के बाद अमृता उनके साथ अपनी जिंदगी को आगे नहीं बढ़ा सकीं.
यहां पढ़ें
'मेघनाथ' का किरदार निभाने वाले ये कलाकार आज नहीं हैं इस दुनिया में, ऐसे हुआ था निथन