Announcement: रवि तेजा, सुधीर बाबू और अजित कुमार की अपकमिंग फिल्मों का ऐलान, लॉन्च हुए मोशन पोस्टर और फर्स्ट लुक
टॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में इस साल से लेकर अगले साल तक रिलीज होगीं. रवि तेजा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. वहीं, अजीत कुमार की एक्शन फिल्म 'वालिमई' का मोशन पोस्टर सामने आया है.
![Announcement: रवि तेजा, सुधीर बाबू और अजित कुमार की अपकमिंग फिल्मों का ऐलान, लॉन्च हुए मोशन पोस्टर और फर्स्ट लुक Ravi Teja Ramarao On Duty ajith kumar valimai and sudheer babu production no 5 first look motion poster Announcement: रवि तेजा, सुधीर बाबू और अजित कुमार की अपकमिंग फिल्मों का ऐलान, लॉन्च हुए मोशन पोस्टर और फर्स्ट लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/37375444658625e0bbe2b5c5cce8f6f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टॉलीवुड के दमदार एक्टर रवि तेजा, सुधीर बाबू और अजीत कुमार की नई फिल्में की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. ये तीनों एक्टर अलग-अलग फिल्मों में दिखाई दे देंगे. फिल्म के मोशन पोस्टर और फर्स्ट लुक कुछ देर पहले ही लॉन्च किए गए हैं. ये इस साल और अगले साल के बीच में ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एक्टर रवि तेजा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'रामाराव ऑन ड्यूटी' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं. पोस्टर देखकर लगता है कि वह इसमें एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. उन्होंने हाफ स्लीव शर्ट पहना हुआ है और चश्मा लगाया है. उनके बैकग्राउंड में एक गाड़ी खड़ी है, जिसके बोनट पर भारत तिरंगा झंडा लगा हुआ है.
रवि तेजा का लुक
RAMARAO on duty!!#RamaraoFirstLook @itsdivyanshak @directorsarat @sathyaDP @sahisuresh @Cinemainmygenes @SamCSmusic #RTTeamWorks pic.twitter.com/6jhWuURqIr
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) July 12, 2021
रवि तेजा की 68वीं फिल्म
'रामाराव ऑन ड्यूटी' रवि तेजा की 68वीं फिल्म है. फिल्म को सरत मांडवा डायरेक्ट कर रहे हैं. अभी हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है. रवि तेजा के साथ दिव्यांशा कौशिक हैं. फिल्म को सुधाकर चेरुकुरी प्रोड्यूसर कर रहे हैं.
सुधीर बाबू की नई फिल्म
वहीं, सुधीर बाबू की अगली फिल्म का ऐलान हो चुका है. हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सुधीर बाबू ने जो पोस्टर शेयर किया है उस पर 'प्रोडक्शन नंबर 5' लिखा हुआ है. इसे शेयर करते हुए सुधीर बाबू ने लिखा,'प्रोडक्शन नंबर 5 प्रतिभाशाली हर्षवर्धन के हाथों में है. ये मेरे लिए बहुत चैलेंजिंग होने वाला है. इससे पहले मैंने ऐसा कुछ नहीं किया."
View this post on Instagram
अजीत कुमार फिल्म कंप्लीट
इसके अलावा, एक दिन पहले सुपरस्टार अजीत कुमार स्टारर तमिल फिल्म 'वालिमई' का पहला मोशन पोस्टर भी लॉन्च हुआ है. अजीत कुमार लीड रोल में हैं. मोशन पोस्टर देखकर लगता है कि ये एक्शन फिल्म है. फिल्म को एच विनोद डायरेक्टर कर चुके हैं और इसे बॉनी कपूर प्रोड्यूसर कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)