रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया डिसूजा द कपिल शर्मा शो में दिखाई देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में गिना जाता है. शो में दोनों उनकी लव स्टोरी और शादी के बारे में बात करते हुए देखे जाएंगे. इस वीक के अंत में प्रसारित होने वाले एपिसोड के प्रोमो में मेजबान कपिल शर्मा ने रितेश से शादी की एक बड़ी रस्म के बारे में पूछा.





कपिल शर्मा दोनों से पूछते हैं कि उनकी शादी के दौरान, रितेश और जेनेलिया ने पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे लिए या शपथ ली कपिल को उसी मूड में जवाब देते हुए रितेश बोलते है कि, फेरे लिए थे. उन्होंने आगे कहा कि जब आप शपथ लेते हैं तो पांच साल की सरकार होती है. पांच साल में बदल जाती है. ये सुनकर कपिल शर्मा हंसने लगते हैं.





इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मिलिए बॉलीवुड के इस लवी डवी कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया से और हो जाइए परफैक्ट एंटरटेनिंग रात के लिए तैयार' इस प्रोमो वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.





अगर बात करें दोनों कपल की लव स्टोरी की तो जेनेलिया और रितेश को अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से प्यार हो गया था. जो साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे और उनके दो बेटे हैं रिआन और राहिल. जेनेलिया ने तब से शायद ही किसी फिल्म में काम किया हो.