Kiara Advani Upcoming Movie: साल 2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 'फगली' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. जिसे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा निर्मित किया गया था. तब से उन्होंने सिर्फ अपने अभिनय के जरिए एक अलग पहचान बना ली है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MsP: Dhoni) में अपने किरदार को निभाकर कियारा ने सभी को पूरी तरह से हैरान कर दिया था. उसके बाद कियारा करण जौहर (Karan Johar) की बहुचर्चित 'लस्ट स्टोरीज़' में भी दिखाई दी थीं. कियारा ने फिर उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में कियारा फिल्म 'शेरशाह' में दिखाई दी थीं. कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं.






कियारा ने शशांक खेतान की अगली फिल्म विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ साइन किया है. इस फिल्म में पहले वरुण मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन उनके बाहर निकलने के बाद विक्की को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया. विक्की और कियारा फिल्म में एक पेप्पी गाने पर थिरकते हुए नजर आएंगे. हाल ही में उन्हें शूटिंग के लिए रिहर्सल करते देखा गया. गाने को तुषार कालिया कोरियोग्राफ करेंगे और इसमें कम से कम 40 से 60 डांसर होंगे.






कियारा शंकर की अखिल भारतीय फिल्म 'आरसी 15' में राम चरण के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म की घोषणा हाल ही में कियारा के बर्थडे पर की गई थी. ये फिल्म तीन भाषाओं- तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी. अपनी खुशी को साझा करते हुए कियारा ने एक बयान में कहा, ‘निश्चित रूप से ये मेरे अब तक मिले जन्मदिन के सबसे अच्छे गिफ्ट में से एक है. मैं शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि इस अवसर को स्क्रीन पर शानदार से दिखा पाऊं.’






'जुग जुग जीयो' में कियारा वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म पिछले साल फ्लोर पर चली गई थी, लेकिन कुछ सदस्यों द्वारा कोविड -19 के चलते रुक गई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अलग-अलग पीढ़ियों के दो जोड़ों की कहानी दिखाएगी. जो शादी के बाद के कई मुद्दों में उलझे हुए हैं. फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं, जो इससे पहले कियारा को 'गुड न्यूज' में निर्देशित कर चुके हैं.






कियारा आडवाणी ने पहली बार अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 2' के लिए कार्तिक आर्यन और तब्बू के साथ काम किया है. ये साल 2007 की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं. तब्बू और कार्तिक फिलहाल फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने पहले फिल्म के लिए शूटिंग की थी लेकिन बाद में चल रही महामारी के कारण इसे रोक दिया गया था. ये जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी. इससे पहले निर्माता मुराद खेतानी ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘हमने रिलीज की तारीख की योजना नहीं बनाई है, लेकिन 'भूल भुलैया 2' जब भी फिल्म तैयार होगी, सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ फिल्म में अमर उपाध्याय और राजपाल यादव भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे.


Kiara Advani पतली होने में नहीं बल्कि Fit Body Mantra को करती हैं फॉलो, यहां जानें Fitness के लिए क्या खाती हैं एक्ट्रेस


अब Kiara Advani संग नजर आएंगें Ranveer Singh, नई फिल्म का ऐलान, Ram Charan भी निभाएंगे अहम किरदार