Super Dancer Chapter 4 Sanjay Dutt: सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) में इस हफ्ते नजर आए संजय दत्त (Sanjay Dutt) यानि संजू बाबा. और जब मुन्ना भाई शो में पहुंचे तो खूब मस्ती और खूब धमाल होना ही था और ठीक वैसा ही हुआ भी. संजय दत्त (Sanjay Dutt) शो में पहंचे तो कंटेस्टेंट के साथ साथ बाकी जज भी खूब मस्ती में डूबे हुए दिखे. रियलिटी शो के सेट पर कुछ पुराने किस्से साझा किए गए तो डांस का तड़का भी बाबा ने खूब लगाया. लेकिन जो सबसे खास था वो ये था कि यहां संजय दत्त ने दर्शकों को मिलवाया अपने रीयल लाइफ कमली से.
जी हां...अगर आपने संजय दत्त की बायोपिक संजू देखी हो तो आप कमली नामसुनते ही जान जाएंगे कि हम किनकी बात कर रहे हैं. संजय दत्त का वो दोस्त जिसने हमेशा संजय को गिरते हुए संभाला और संभालने के बाद फिर से आगे बढ़ने की हिम्मत दी. फिल्म में संजय दत्त के इस पक्के यार का किरदार निभाया था विक्की कौशल ने. लेकिन उनके रीयल लाइफ कमली से संजय दत्त ने मिलवाया सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर. बात यही तक सीमित नहीं थी बल्कि यहां उनके कमली ने खोल दी संजय दत्त की एक पोल कि वो क्रॉकरोज से कितना डरते हैं.
वहीं शो में पहुंचे संजय दत्त ने शिल्पा शेट्टी के साथ कदम भी खूब थिरकाए. दोनों साथ में जंग फिल्म में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में इन दोनों पर फिल्माया ‘आइला रे’ जबरदस्त हिट हुआ था. और जब संजू सुपर डांसर चैप्टर 4 में पहुंचे तो शिल्पा ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया. और संजय दत्त के स्टाइल में जमकर ठुमके लगाए. और संजय से रिक्वेस्ट किया कि वो अपनी आइकॉनिक वॉक एक बार फिर से दिखाए. वहीं संजय ने भी फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया.
कंटेस्टेंट ने इस दौरान संजय दत्त के गानों पर परफॉर्म कर समां बांध दिया.
ये भी पढ़ेः
Bollywood Babes का दिखा देसी अंदाज, इंडियन लुक में छाईं Malaika Arora, Shraddha Kapoor और Alia Bhatt