क्यों अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' के बाद दोबारा रिलीज किया गया था 'परवाना' को
पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अदाकारी और अंदाज़ के करोड़ों लोग दीवाने हैं
पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अदाकारी और अंदाज़ के करोड़ों लोग दीवाने हैं. हालांकि एक वो दौर भी था जब अमिताभ अपने करियर को बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में हाथ-पैर मार रहे थे. ये वो वक्त था जब अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म 'आनंद' कुछ ही महीनों पहले रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ के काम की जमकर तारीफ भी हुई, इसी फिल्म को देखकर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता एन सी सिप्पी ने उनकी अगली फिल्म 'परवाना' को प्रड्यूस किया था. हालांकि परवाना में अमिताभ लीड रोल में नहीं थे उसमें नवीन निश्चल हीरो थे लेकिन देखने वाली एक्टिंग अमिताभ की ही थी.
नवीन निश्चल और अमिताभ के अलावा फिल्म 'परवाना' में योगिता बाली ने हीरोइन की भूमिका अदा की और यही फिल्म योगिता की पहली फिल्म भी रही. ये तो रही लीड एक्टर्स की बात इन सबके अलावा फिल्म में ओम प्रकाश, शत्रुघ्न सिन्हा, असित सेन और ललिता पवार जैसे लाजवाब कलाकारों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीता. आपको बता दें कि इस फिल्म को दो बार रिलीज किया गया था. दरअसल, जब फिल्म को पहली बार रिलीज किया गया, तब पोस्टर पर अमिताभ बच्चन का चेहरा ही नहीं दिखाया गया, लेकिन कुछ समय के बाद जब उनकी फिल्म 'जंजीर' रिलीज हुई तो अमिताभ रातों रात बॉलीवुड के बड़े स्टार बन गए, जिसके बाद 'परवाना' को फिर से रिलीज किया गया था जिसके पोस्टर पर अमिताभ ही दिखाई दे रहे थे. ये पहली फिल्म थी जिसमें अमिताभ ने एक नकारात्मक भूमिका निभाई थी.
आज अमिताभ बच्चन का अनोखा डांस स्टाइल हर कोई कॉपी करता है लेकिन इस फिल्म में अपने डांस की वजह से उन्हें फटकार भी सुननी पड़ी थी. हुआ यूं फिल्म 'परवाना' के गाने 'ओ जमीला' अमिताभ बच्चन को डांस के साथ-साथ गाने की लिप्सिंग भी करनी थी. इस काम में एक्टर्स को अक्सर दिक्कत हो जाती है जिसके लिए कई बार बैकग्राउंड गानों की मदद ली जाती है, लेकिन अमिताभ को अमिताभ ही हैं, उन्होंने डायरेक्टर ज्योति स्वरूप को ये भरोसा दिलाया कि वो ये आराम से कर लेंगे. उस गाने के कोरियोग्राफर सुरेश भट्ट को स्टेप्स बता दिए लेकिन जब दो तीन बार में भी अमिताभ ठीक से स्टेप नहीं कर पाए तो सुरेश उनपर जोर से चिल्ला उठे. इतना ही नहीं सुरेश भट्ट अमिताभ पर इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने प्रोड्यूसर से उन्हें फिल्म से बाहर निकालने तक के लिए कह दिया था, लेकिन किसी तरह फिल्म के डायरेक्टर ने बात को संभाल लिया था. वो दिन था सुरेश भट्ट ने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार के गाने कोरियोग्राफ किए जिनमें सनी देओल, जीतेंद्र, देव आनंद, मिथुन चक्रवर्ती और अजय देवगन जैसे नाम शामिल है, लेकिन अमिताभ को उसके बाद कभी नचा नहीं पाए.