बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के दौरान खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों में अपने स्टंट और पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में रहा करते थे. अक्षय का नाम उनकी कई हीरोइन के साथ जुड़ा, जिनमें शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन का नाम सबसे पहले लिया जाता है. साल 2001 में अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ शादी कर ली, जिसके बाद  सामने आई प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ उनके अफेयर की कहानी.






हालांकि अब प्रियंका और अक्षय का नाम एक साथ नहीं लिया जाता क्योंकि दोनों ही अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ खुशी से गुजार रहे हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया था. बॉलीवुड गलियारों में प्रियंका और अक्षय का रिश्ता एक हॉट टॉपिक बन गया था. मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद प्रियंका ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अंदाज' के जरिए बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. उनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई.


इसके बाद दोनों ने फिल्म 'ऐतराज' और 'वक्त' में काम किया. इतना ही नहीं ट्विंकल खन्ना फिल्म 'वक्त' के सेट पर प्रियंका से झगड़ा करने तक पहुंच गई थीं. वहां अक्षय ने उन्हें शांत करवाया था. अपनी शादी को बचाने के लिए ट्विंकल ने सब कुछ दांव पर लगा दिया. वैसे भी ट्विंकल बॉलीवुड के सबसे नामी परिवार में से एक 'खन्ना परिवार' से ताल्लुक रखती हैं, जो डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी हैं. अक्षय और प्रियंका के अफेयर की अफवाहें खन्ना परिवार की प्रतिष्ठा के लिए खतरा पैदा कर रही थीं.






उस समय फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय और प्रियंका के ही चर्चे हो रहे थे. फिल्म 'वक्त' के सेट पर हुए हंगामे के बाद अक्षय ने ट्विंकल को फिर कभी भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करने का वादा किया. इसके अलावा प्रियंका भी इन खबरों की वजह से अपने करियर पर असर नहीं पड़ने देना चाहती थी. इसीलिए उन्होंने भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने को प्राथमिकता दी और इसलिए दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. साल 2003 में फिल्म 'अंदाज' की सफलता के बाद, उन्होंने 2004 में 'ऐतराज' और साल 2005 में 'वक्त: रेस अगेंस्ट टाइम' में काम किया.


यह भी पढ़ेंः ये था Meena Kumari की जिंदगी का आखिरी शॉट, अस्पताल के बेड पर दुल्हन बनकर निभाया था