बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. जब अमीषा की दूसरी फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुई तो इस फिल्म की सफलता के साथ ही अमीषा फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बन गईं. उसी दौरान एक खबर आई कि अमीषा और उनके परिवार के बीच कड़वाहट आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन अमीषा ने अपने इंटरव्यू में बताया, 'उनके पिता उनकी कमाई का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.' इस खबर का सीधा असर अमीषा पटेल के करियर पर पड़ने लगा. वहीं, कुछ लोगों का मानना था कि अमीषा पटेल का एक मशहूर डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप है जो उनके माता-पिता को पसंद नहीं था. इसी वजह से अमीषा पटेल ने अपने पिता पर आरोप लगाए थे. इसके बाद अमीषा के माता-पिता ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि एक दिन अमीषा पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और अपनी मां पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मां ने उन्हें चप्पलों से मार-मारकर घर से बाहर निकाल दिया.' हालांकि, इस बार भी अमीषा पटेल के हिस्से में निगेटिव पब्लिसिटी ही आई. इस किस्से के बाद अमीषा पटेल का करियर खत्म हो गया. अमीषा के पास ना काम रहा, ना परिवार और ना ही प्यार.
यह भी पढ़ें: जब Shahrukh Khan की मेड ने Karan Johar की कर दी थी शिकायत, जानें क्या था पूरा मामला