किस वजह से Katrina Kaif ने लौटा दिया था Karan Johar का दिया चैक, एक्ट्रेस को बदले में देना पड़ा था इतना मंहगा गिफ्ट
कैटरीना (Katrina Kaif) कैफ और करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती काफी पुरानी और गहरी है. हालांकि, कैटरीना ने अभी तक करण की किसी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम नहीं किया है....
![किस वजह से Katrina Kaif ने लौटा दिया था Karan Johar का दिया चैक, एक्ट्रेस को बदले में देना पड़ा था इतना मंहगा गिफ्ट reason behind why Bollywood actress katrina kaif returen karan johar check किस वजह से Katrina Kaif ने लौटा दिया था Karan Johar का दिया चैक, एक्ट्रेस को बदले में देना पड़ा था इतना मंहगा गिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/bcc2f6365f25bbceff9c8f42e34981f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की एक्ट्रेश कैटरीना (Katrina Kaif) कैफ और मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. कैटरीना हमेशा से ही करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती थीं. कैटरीना को पता चला कि करण फिल्म 'अग्निपथ' को प्रड्यूस कर रहे हैं जिसमें एक आइटम सॉन्ग शूट होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना ने ठान लिया कि फिल्म 'अग्निपथ' में 'चिकनी चमेली' गाने पर उन्हें ही डांस करना है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ ने जब करण जौहर से अपनी इस इच्छा के बारे में बताया तो करण ने भी तुरंत हां कर दी और गाना उनपर फिल्माया गया. हालांकि, जब बात फीस की आई तो करण जौहर ने कैटरीना को एक चैक भेजा जिसे उन्होंने वापस कर दिया. उन्होंने कहा कि 'करण जौहर की फिल्म में काम करने की मेरी इच्छा थी, इसके लिए मैं कोई फीस नहीं लूंगी'. मगर करण जौहर भी कहां मानने वाले थे उन्होंने कैटरीना को इसके बदले में एक 'फरारी कार' गिफ्ट कर दी थी, जिसे कैटरीना ने कुबूल भी कर लिया था.
View this post on Instagram
वहीं बात करें फिल्म 'अग्निपथ' (Agneepath) की तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik ROshan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म और इसका संगीत लोगों को बेहद पसंद आया था, खास कर कैटरीना पर फिल्माया गया 'चिकनी चमेली'.
यह भी पढ़ेंः
जब Abhishek Bachchan को Priyanka Chopra की वजह से Rani Mukherji से पड़ी थी डांट, जानें क्या थी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)