बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. जैकलीन जितनी मेहनत अपनी एक्टिंग पर करती हैं उतना ही पसीना वो फिट रहने और सुंदर दिखने के लिए भी बहाती हैं. जैकलीन वर्कआउट के साथ-साथ एक सख्त डाइट प्लॉन को भी फोलो करती हैं.






जैकलीन फर्नांडीज जैसी टोन्ड बॉडी हासिल करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए एक्ट्रेस कड़ी मेहनत करती हैं.अपने शरीर को बनाने के लिए वो जिम से लेकर योगा और डांस तक का सहारा लेती हैं. जैकलीन फर्नांडीज मानती हैं कि वर्कआउट को सिर्फ एक्सरसाइज तक ही सीमित नहीं होना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें किकबॉक्सिंग करना काफी पसंद है क्योंकि इससे ना केवल आपकी ऊपरी बॉडी मजबूत बनती है, बल्कि इससे आपका दिमाग भी बिजी रहता है.






स्वस्थ शरीर और मन के लिए जैकलीन अपने वर्कआउट रुटीन में योगा को शामिल करना नहीं भूलतीं. वो लगातार अलग-अलग आसनों के साथ प्रयोग करती रहती हैं जिनकी तस्वीरें को अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती हैं.






बात करें जैकलीन की डाइट की तो उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी डाइट प्लान के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक लेना पसंद है. वो अपने खाने को तीन भागों में बांटती हैं कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फैट जिसमें सब्जियां, चावल, बीन्स सलाद शामिल है. साथ ही, जैकलीन न्यूट्री-बॉल्स खाती हैं जिन्हें वो घर पर ही तैयार करती हैं.  


यह भी पढ़ेंः


वेस्टर्न ही नहीं इंडियन लुक में भी करती हैं Janhvi Kapoor कमाल, यकीन नहीं होता तो देखें उनके खूबसूरत Saree Looks