Reema Lagoo Birthday: फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले बैंक में नौकरी करती थीं Reema Lagoo, जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की मां
Reema Laagu Birthday Special: रीमा लागू ने अपने फिल्मी करियर को शुरु करने से पहले यानी साल 1979 से लेकर 10 साल तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जॉब की थी. रीमा लागू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी.
Reema Laagu Birthday Special: बॉलीवुड में कई बेहतरीन और हिट फिल्में देने वाली रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका जन्म 21 जून 1958 को हुआ था. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी मां मंदाकनी भदभड़े मराठी सिनेमा की प्रसिद्ध कलाकार थीं, इसलिए बचपन से ही रीमा का भी अभिनय की ओर रुझान हो गया. उन्होंने अपने बेहतरीन किरादारों से फिल्मों नाम कमाया. वह फिल्मों में मां के किरदार निभाने के लिए मशहूर हुईं.
हिंदी सीनेमा की एक पारंपरिक मां के सामान्य चरित्र के विपरीत रीमा लागू ने अपने किरदारों से इस परंपरा को तोड़ा है. पहले वक्त में बनी हिंदी सिनेमा की मां जो उदास है और सफेद साड़ी पहने हुए है और जो आंसू बहाती है, रीमा ने अपने पात्रों के माध्यम से इस परंपरा को बदल दिया. अपने जीवंत किरदारों में उन्होंने मुस्कुराती हुई आधुनिक मां का प्रतिनिधित्व किया. वह अक्सर शो में, फिल्मों में, मुस्कुराती हुई मां के रूप में देखी जाती थीं. उन्होंने फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में सलमान खान की मां की भूमिका निभाकर काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने 'क़यामत से कयामत तक' में जूही चावला का तो वहीं 'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित के मां के किरदार में नजर आई थीं.
रीमा ने मराठी थिएटर से अपनी शुरुआत की और 1979 में फिल्म 'सिंहासन' से मराठी सिनेमा में अपनी शुरुआत की. वर्ष 1980 में, उन्होंने फिल्म 'कलयुग' से सह-अभिनेत्री के रूप में हिंदी सिनेमा में कदम रखा और उसके बाद, वह हिट फिल्में देती गईं. अभिनेत्री रीमा का 18 मई 2017 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
रीमा लागू की मां की भूमिका निभाने का सफर 1988 में कयामत से कयामत तक में जूही चावला की मां की भूमिका निभाने के साथ शुरू हुआ था. फिर उसके बाद फिल्म ‘हम आपके हैं कौन में’ उन्होंने माधुरी दीक्षित नेने और रेणुका शहाणे की एक प्यारी मां की भूमिका निभाई. साथ ही फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में भी उनको मां के किरदार में देखा गया. इसके बाद यस बॉस, कुछ कुछ होता है, जिस देश में गंगा रहता है, और वास्तव जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं जिसमें वो मां के किरदार को निभाते हुए दिखाई दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रीमा लागू ने अपने फिल्मी करियर को शुरु करने से पहले यानी साल 1979 से लेकर 10 साल तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जॉब की थी. रीमा लागू ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी. काफी सालों तक उन्होंने मराठी थियेटर में काम किया. उन्होंने हिंदी फिल्मों में कई बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त की सुपरस्टार फिल्मों में मां का किरदार निभाया. रीमा लागू को असली फिल्मों में पहचान सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान की मां का रोल निभाया था.
लागू ने उन्हें बड़े पर्दे तक सीमित नहीं रखा और भारतीय टेलीविजन पर भी उतनी ही लोकप्रिय थीं. उन्होंने श्रीमान श्रीमती में कोकिला कुलकर्णी और सास-बहू, तू-तू मैं मैं में सुप्रिया पिलगांवकर के साथ देवकी वर्मा जैसे बड़े कलाकार के साथ काम करके लोकप्रियता हासिल की थी. टीवी सीरियल में भी रीमा लागू ने मां का किरदार निभाया था.