एक्सप्लोरर
Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: जब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को शादी के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ये बात!
Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: रीना राय (Reena Roy) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन हथकड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान इनके बीच पूनम आ गईं.
![Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: जब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को शादी के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ये बात! Reena Roy and Shatrughan Sinha affair and break up interesting details Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: जब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को शादी के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ये बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/288f76c1a73e73f78933327d0ce72ffc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रीना राय, शत्रुघ्न सिन्हा
Reena Roy Shatrughan Sinha Break Up: बॉलीवुड में कई सितारों ने एक-दूसरे को डेट किया. किसी ने एक-दूसरे से शादी कर ली तो किसी जोड़ी का ब्रेकअप हो गया. रीना राय (Reena Roy) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का भी नाम इसी लिस्ट में आता है. दोनों के बीच अफेयर की खबरें काफी समय तक सुर्खियों में रही थी हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप भी काफी चर्चा में रहा था. ये किस्सा तब का है जब रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच प्यार परवान चढ़ रहा था.
दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन हथकड़ी फिल्म की शूटिंग के दौरान इनके बीच पूनम आ गईं. फिल्म में तीनों ही लीड रोल में थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम को तवज्जो देनी शुरू की तो रीना रॉय सेट पर ही गुस्सा करने लगती थीं.
![Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: जब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को शादी के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ये बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/db1648d3b668bf1dab089ef06aebbb6e_original.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर तनाव इतना बढ़ गया कि एक दिन गुस्से में रीना ने शत्रुघ्न से कहा- आज के बाद तुम पूनम के साथ काम नहीं करोगे. तब तक शत्रु भी पूनम की तरफ आकर्षित हो चुके थे. इस बात की खबर हथकड़ी के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी (Pehlaj Nihalani) को भी थी क्योंकि वो शत्रु के अच्छे दोस्त थे, लेकिन इस बार वो रीना के सपोर्ट में थे.
![Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: जब रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को शादी के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ये बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/76ec716afa2e95e4e344487ade443af7_original.jpg)
पहलाज, रीना और शत्रु को लेकर दूसरी फिल्म आंधी तूफान बनाना चाहते थे, लेकिन जब प्रस्ताव लेकर एक्ट्रेस के पास पहुंचे तो कुछ अलग ही जवाब मिला. रीना ने उनसे कहा- अपने दोस्त से कहो कि वो अपना मन बना लें. मैंने अपना मन बना लिया है कि अगर वो मुझसे शादी नहीं करेंगे तो मैं 8 दिनों में किसी से भी शादी कर लूंगी. अगर वो अपना जवाब देते हैं तभी मैं आपकी फिल्म में काम करूंगी.' खैर बात नहीं बनी. 1980 में शत्रुघ्न ने रीना की बजाए पूनम से शादी कर ली. इससे पहलाज की फिल्म आंधी तूफान में शत्रुघ्न तो रहे लेकिन रीना ने ये फिल्म नहीं की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)