Reena Roy Comments: 90 के दशक की हीरोइन रीना रॉय ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. 90 के दशक में रीना ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी और सफलता भी हासिल की थी. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस रीना रॉय ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर बतौर गेस्ट नज़र आई थीं, जहां उन्होंने कई किस्सों का खुलासा किया था. इतना ही नहीं रीना रॉय ने सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती भी की थी. रीना रॉय ने इंडियन आइडल के स्टेज पर धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे. इंडियन आइडल के शो में एक्ट्रेस से एक सवाल किया गया था कि, ‘सबसे कंजूस कौन था तो एक्ट्रेस ने तुरंत जितेंद्र का नाम लिया था.’
वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए रीना रॉय ने आगे बताया कि, ‘अगर मैंने बताया तो वो मुझे मारेंगे. मुझे नहीं लगता कि आज की तारीख में वो इतने कंजूस होंगे, लेकिन पहले वो बहुत कंजूस हुआ करते थे. दिल बहुत नरम था, लेकिन जेब में पैसे नहीं होते थे, क्या पता वह रखते नहीं होंगे.’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है. इसी के साथ रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बताया कि वो सेट पर बहुत लेट आया करते थे.
रीना रॉय ने आगे बताया, ‘हमें प्लान करके यह कहा जाता था कि सुबह शिफ्ट नहीं होगी चार बजे आइएगा, ताकि शत्रुघ्न सिन्हा जी के साथ शॉट लिया जा सके. ऐसे में मैं दूसरी शूटिंग करके वहां पहुंचती थी.’ आपको बता दें, 90 के दशक में रीना और सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के संबंधों को लेकर चारों तरफ चर्चा थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान एक दूसरे को रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल दे बैठे थे.