जब Reena Roy ने Shatrughan Sinha को शादी करने के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ऐसी बात!
Shatrughan Sinha Reena Roy Break Up: यह वाकया तब का है जब रीना रॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम फिल्म ‘हथकड़ी’ की शूटिंग कर रहे थे.
![जब Reena Roy ने Shatrughan Sinha को शादी करने के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ऐसी बात! Reena Roy gave Shatrughan Sinha ultimatum to marry her in 8 days जब Reena Roy ने Shatrughan Sinha को शादी करने के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ऐसी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/dd1350ee69102850e9e87229c59eb7ae1661051129927145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shatrughan Sinha Reena Roy Affair: बात आज बॉलीवुड के चर्चित स्टार्स रहे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और रीना रॉय (Reena Roy) की जिनके अफेयर के किस्से एक समय इंडस्ट्री में मशहूर थे. इनकी नजदीकियों और फिर ब्रेकअप से जुड़े एक से एक किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. शत्रुघन सिन्हा और रीना राय के ब्रेकअप से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनने जा रहे हैं, जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे लेकिन तभी इनके बीच पूनम की एंट्री हो गई थी.
यह वाकया तब का है जब रीना रॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम फिल्म ‘हथकड़ी’ की शूटिंग कर रहे थे. बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं जिससे खफा होकर रीना रॉय सेट्स पर ही एक्टर से गुस्सा हो जाया करती थीं.
ख़बरों की मानें तो एक बार इसी फिल्म के सेट पर बात इतनी बढ़ी की रीना ने शत्रुघ्न से गुस्से में यहां तक कह दिया था कि आज के बाद तुम कभी पूनम के साथ काम नहीं करोगे. हालांकि, तब तक शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ चुकी थीं.
इस बीच पहलाज निहलानी अपनी एक अपकमिंग फिल्म 'आंधी तूफान' का प्रस्ताव लेकर रीना के पास गए थे. यहां रीना ने शत्रुघ्न के अच्छे दोस्त पहलाज से कहा कि, ‘अपने दोस्त से कहिए कि मैंने अपना मन बना लिया है, यदि वे 8 दिनों के अन्दर मुझसे शादी नहीं करते तो मैं किसी और से शादी कर लूंगी, यदि वे जवाब देते हैं तभी मैं आपकी फिल्म में उनके साथ काम करूंगी’. बहरहाल, कहते हैं कि बात नहीं बनी और आगे चलकर शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)