मुंबई,  बाल कलाकार रीवा ठाकुर और गौरिका ठाकुर जल्द ही एक आगामी पंजाबी गीत 'मज्जा आ गया' के साथ अभिनय की शुरूआत करने जा रही हैं. उनकी मां साक्षी ठाकुर का कहना है कि वह केवल अपनी लड़कियों के लिए इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के तैयार हुई है.  उन्होंने ये भी कहा कि उनके घर में ही शूटिंग होनी थी इसलिए सहमत हुईं. 


उन्होंने कहा '' मुझे यकीन नहीं था और मैं उन्हें महामारी में शूट नहीं करने देना चाहता थी. मैंने इस गाने के लिए हां कहा, क्योंकि इसमें मेरी बेटियों को घर से ही शूट करना था. और, अभी मेरी बेटियां बाहर नहीं जा सकती, मैदान में खेलती हैं, इसलिए उन्हें वास्तव में कुछ मनोरंजन की आवश्यकता होती है.''


आने लगे थे ऑडिशन के कॉल


इस बारे में बात करते हुए कि वे बोर्ड पर कैसे आए, वह कहती हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर देखा गया था. उन्होंने कहा '' मुझे खुशी है कि मेरी दोनों बेटियों को इस तरह के एक खूबसूरत अवसर का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है. मैं कभी भी उनके लिए शोबिज में करियर की योजना नहीं बना रही थी. मैंने अभी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया और मुझे उनके ऑडिशन के लिए कॉल आने लगे.''


घर में शूटिंग का ऑफर


साक्षी ठाकुर ने कहा, "मेरी बेटियां सोशल मीडिया पर बहुत अच्छा कर रही हैं. उनकी बहुत अच्छी फॉलोइंग है और मुझे हमेशा उनके लिए ऑफर मिलते रहते हैं. लेकिन मैं उन्हें किसी भी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं देना चाहती थी और न ही मैं जोखिम लेने के लिए तैयार थी. मुझे उनके ट्रैवल करने में रिस्क लग रहा था. फिर, जब मुझे घर से शूटिंग का ऑफर मिला, तो मैं सहमत हो गया. इससे उनका मनोरंजन भी होगा.


ये भी पढे़ं-


प्रोजेक्ट सेलेक्शन पर बोले सुनील ग्रोवर- ऐसी चीजें चुनता हूं जो मुझे सोने न दें


इस हॉलीवुड सुपरस्टार ने Hrithik Roshan को समझ लिया था वेटर, बनवाई थी ड्रिंक