Top 5 Controversial Movies Of Bengali Cinema: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की चर्च तो खूब होती है. अक्सर ही हिंदी और साउथ की फिल्मों पर लोग अपनी बात रखते हैं. हालांकि आज हम आपसे बात करेंगे बंगाली सिनेमा की फिल्मों के बारे में.


उनमें भी कुछ ऐसी बंगली फिल्मों पर नजर डालेंगे जो बंगाली सिनेमा के इतिहास की विवादित फिल्मों में से एक रही हैं. इन फिल्मों पर खूब बवाल मचा था. हालांकि इन कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्मों ने बंगाली सिनेमा को एक नई दिशा भी दिखाई.


तो चलिए बंगाली सिनेमा की पांच सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्मों पर एक नजर डाल लेते हैं. हालांकि, अगर आप ये फिल्में देखना चाहते हैं तो आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी कि आपके साथ परिवार का कोई सदस्य न हो.


टेक वन




साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म टेक वन में स्वस्तिका मुखर्जी एक एक्ट्रेस के रोल में नजर आई थीं. उनका एक इंटीमेट सीन लीक हुआ था. इस सीन पर काफी बवाल भी मचा था. हालांकि आप ये जानकर हैरान होंगे कि टेक वन जैसी विवादित फिल्म के लिए स्वस्तिका मुखर्जी को एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया था.


चत्रक




चत्रक बंगाली सिनेमा के इतिहास की सबसे विवादित फिल्मों में से एक मानी जाती है. एक नग्न सीन के चलते फिल्म विवादों का हिस्सा बन गई थी. बता दें कि साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में पाउली दाम ने लीड रोल निभाया था. विवादों में आने के बाद एक्ट्रेस को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी.


चित्रांगदा: द क्राउनिंग विश




'चित्रांगदा: द क्राउनिंग विश' साल 2012 की पॉपुलर बंगाली फिल्म है. इसमें दिखाया गया था लैंगिक पहचान के लिए लड़ने वालों को किन-किन चीजों का सामना करना पड़ता है. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था. लेकिन अपने सब्जेक्ट के कारण फिल्म विवादों में रही थी. जिशु सेनगुप्ता, रितुपर्णो घोष और अंजन दत्ता ने 'चित्रांगदा: 'द क्राउनिंग विश' में अहम रोल निभाया था. 


बिबार 



'बिबार' फिल्म विवादित उपन्यास 'बिबार' पर बेस्ड थी. साल 2006 में रिलीज बिबार भी बंगाली सिनेमा की विवादित फिल्मों में शामिल है. फिल्म में पायल सरकार, तनिष्ठा चैटर्जी, सुब्रत दत्ता और कुणाल मिश्रा ने काम किया था. 


ख्वातो




इस लिस्ट की आखिरी फिल्म है ख्वातो. इस फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन देखने को मिलते हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गर्द घूमती है जो एक अजीब से रिलेशनशिप में फंस जाती है और फिर वो ही रिश्ता उसके लिए मोटिवेशन बन जाता है. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी, पाओली डैम और राइमा सेन ने लीड रोल प्ले किया था. 


यह भी पढ़ें: आज मैं सबके सामने कहना चाहता हूं, शाहरुख नहीं इस दिग्गज को 'बॉलीवुड का किंग' मानते हैं अक्षय कुमार, देखें वीडियो