Pratap Pothen passes Away: अभिनेता और फिल्म निर्माता प्रताप पोथेन (Pratap Pothen) का शुक्रवार सुबह 70 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया. कथित तौर पर वो अपने आवास पर मृत अवस्था में पाए गए थे. उन्हें आखिरी बार ममूटी स्टारर "सीबीआई 5 द ब्रेन' फिल्म में देखा गया था जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. उनकी बाकी लोकप्रिय फिल्मों में 'ठकारा', 'चामाराम', '22 महिला कोट्टायम' शामिल हैं.


मलयालम अभिनेता का निधन:


बता दें, प्रताप पोथेन मोहनलाल के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'बरोज: निधि कक्कुम भूतम' की शूटिंग कर रहे थे. उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 1997 में 'ओरु यत्रमोझी' थी जिसमें मोहनलाल और शिवाजी गणेशन नजर आए थे. 


राष्ट्रीय पुरस्कार से थे सम्मानित:


प्रताप पोथेन को मलयालम सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता था. उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया. 1985 में आई फिल्म 'मीनदम ओरु कथल कथाई' के निर्देशन के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 


प्रताप पोथेन (Pratap Pothen) ने 1985 में एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार (Raadhika Sarathkumar) संग शादी रचाई थी लेकिन 1986 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने अमला सत्यनाथ से दूसरी शादी की और 2012 ये शादी भी टूट गई. 


ये भी पढ़ें: 


Ms. Marvel Finale: कमला खान ने एक्शन में भी दी बड़े-बड़े दिग्गजों को मात, एपिसोड के आखिर में दे डाला ये सरप्राइज


Rakhi Sawant Marriage: बॉयफ्रेंड आदिल के साथ शादी न होने पर छलका राखी सावंत का दर्द, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लेकर कही ये बात