Pawan Singh-Akshara Singh Roamntic Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Pawan Singh and Akshara Singh) की दमदार केमिस्ट्री के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे और यकीनन आपने इनकी केमिस्ट्री के कुछ शानदार वीडियोस भी देखी होंगी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. अक्षरा पवन सिंह की बाहों में झूमती हुई नजर आ रही हैं. पवन सिंह की हैंडसम हंक वाली इमेज पर फिदा हुई अक्षरा की सांस थमने का नाम नहीं ले रहीं. एक्ट्रेस का दिल पवन सिंह के लिए धड़का जा आ रहा है.
इस बात से तो आप सब वाकिफ हैं कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह (Pawan Singh and Akshara Singh) दोनों ही भोजपुरी जगत का जाना माना नाम बन चुके हैं. जहां पवन सिंह भोजपुरी जगत में अपनी अदाकारी से लेकर अपने गानों का डंका बजाते नजर आते हैं. तो वहीं अक्षरा सिंह बॉलीवुड में भी अपनी रौनक जमाती दिख रही हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्लिप जमकर वायरल हो रहा है. इस क्लिप में ये दोनों एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री तो शानदार है. इस गाने का टाइटल धानी धन लूट जायदा दिया गया है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का यह गाना एंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है.
बेशक ये गाना 4 साल पुराना है लेकिन वीडियो पर आए व्यूज की गिनती को सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस गाने पर 57 मिलियन (5.7 करोड़) व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही 95 हजार लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. तो वहीं 4000 से ज्यादा लोग इस गाने पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. ठंडी-ठंडी फिजाओं में पीली साड़ी पहने अक्षरा सिंह काफी खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं पवन सिंह भी काले लिबास में अक्षरा के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'
ये भी पढ़ें:- Nora Fatehi: कभी दिशा पटानी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, इस सेल्फी से मिला था सबूत