भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के गाने आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. इन उनका एक नया गाना आते ही यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है.  इस गाने का नाम 'दोष नईखे बंगलिनिया के' है. इसे अक्षरा सिंह ने खुद ही गाया है और वह खुद इस गाने में परफॉर्म कर रही हैं.


भोजपुरी गाने 'दोष नईखे बंगलिनिया के' को अक्षरा सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया है. सॉन्ग का पिक्चराइजेशन शानदार है. इसमें अक्षरा सिंह बहुत ही खूबसूरत और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. अक्षरा इस सॉन्ग में कई अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. वह बेहद ही सुंदर दिखाई दे रही हैं और अपनी दिलकश अदाओं से भरे डांसिंग मूव्स को दिखा रही हैं.


साड़ी में दिखाए बेहतरीन डांसिंग मूव्स


अक्षरा सिंह 'दोष नईखे बंगलिनिया के' गाने में अलग-अलग तरह की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. लाल और स्यान कलर की साड़ी में वो बेहद सुंदर लग रही हैं. अक्षरा सिंह के इस धांसू सॉन्ग के बोल विष्णु विशेष ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर सुशांत चौहान हैं.  


यहां देखिए अक्षरा सिंह का नया सॉन्ग



मिले 26 लाख से ज्यादा व्यूज


 'दोष नईखे बंगलिनिया के' दो दिन पहले यानी 30 अप्रैल को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ है. इस गाने को अब तक 26 लाख से ज्यादा यानी 2,613,143 व्यूज मिल चुके हैं. दो दिन में इतने ज्यादा व्यूज मिलने से आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 


इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं अक्षरा सिंह


वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की. अक्षरा सिंह 'सइयां सुपरस्टार', 'त्रिदेव', 'हम हैं लुटेरे', 'धड़कन', 'मां तुझे सलाम', 'दिलवाला', 'सत्या', समेत कई अन्य भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें-


स्नेहा वाघ के पिता का कोरोना संक्रमण से निधन, एक्ट्रेस ने याद में लिखा दिल छू लेने वाला नोट


प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन की खबरों पर भड़कीं ileana d'cruz, कहा - पता नहीं कौन फैलाता हैं ऐसी फेक न्यूज