Diwali 2022: अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने अपने घर सजाई दिवाली पार्टी की महफिल, देखें Inside तस्वीरें
Allu Arjun Sneha Reddy Diwali Party: अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने अपने घर दिवाली पार्टी रखी, जहां कई सितारों का जमावड़ा लगा. अब पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं.
Allu Arjun And Sneha Reddy Diwali Bash: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में लगातार दिवाली (Diwali 2022) पार्टियों का दौर जारी है. हर दिन किसी ने किसी सेलेब्स के घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन हो रहा है. वहीं साउथ सिनेमा भी इससे पीछे नहीं है. साउथ के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जन (Allu Arjun) और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी की मेजबानी की.
अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी साउथ सिनेमा के एक बेहद ही मशहूर कपल हैं. इन दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. वहीं अब दिवाली के मौके पर इन दोनों ने हैदराबाद में अपने घर में एक शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जहां साउथ इंडस्ट्री के कई सितारों का जमावड़ा देखने को मिला.
स्नेहा ने शेयर की तस्वीरें
स्नेहा रेड्डी उन सेलेब्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, साथ ही फोटोज और वीडियोज़ शेयर कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. स्नेहा रेड्डी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवाली पार्टी से जुड़ी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें ये लोग इस पार्टी को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
इस पार्टी में अल्लू अर्जुन ब्लैक कलर के कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए, साथ ही कुर्ते के ऊपर उन्होंने एक खूबसूरत सी जैकेट भी पहनी हुई थी. वहीं अगर बात स्नेहा रेड्डी के लुक की करें तो वो इस दौरान कलरफुल लहंगे में नजर आईं.
इन सितारों ने सजाई महफिल
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और स्नेहा रेड्डी (Sneha Reddy) की इस दिवाली पार्टी में साउथ सिनेमा के कई जाने-माने सितारे पहुंचे और उन्होंने महफिल सजाने का काम किया है. इस पार्टी में साई धर्म तेज, वैष्णव तेज, सुष्मिता और निहारिका कोनिडेला जैसे कई सितारे नजर आए. वहीं अल्लू अर्जुन और स्नेहा ने इन सितारों के साथ कई सारी तस्वीरें भी खिंचवाई.
यह भी पढ़ें-
Ekta Kapoor की दिवाली पार्टी के बाद Kangana Ranaut ने बॉलीवुड के लोगों पर ली चुटकी, क्यों कहा 'तुम इसी के लायक थे'?