Know About Pushpa 2 Budget and Release Date: इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों पर साउथ फिल्में भारी पड़ रही हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री वाले भी बखूबी ये समझ गए हैं. इसलिए फिल्में बनाने को लेकर वो और भी चौकन्ने हो गए हैं. किसी भी चीज में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिर चाहे बात बजट की ही क्यों ना हो. अब ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के मेकर्स को ही ले लीजिए. ‘पुष्पा: द राइज’ ने कितना धमाल मचाया था, ये अब बताने की कोई जरूरत नहीं.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के स्वैग ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धो डाला. अब ऐसे में सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सिनेमा प्रेमी ‘पुष्पा 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मेकर्स भी उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश में लगे हुए हैं.
‘पुष्पा: द रूल’ को और जोरदार बनाने के लिए विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की भी फिल्म में एंट्री की खबर है. फहद फासिल (Fahadh Faasil) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) तो पहले से हैं ही. कई हैरान करने वाले एक्शन सीक्वेंस के भरमार होने की भी खूब चर्चा है.
पूरी फिल्म पर 500 करोड़ का खर्च
पूरी फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. जाहिर सी बात है कि फिल्म को और बड़े स्तर पर क्रियेट करना है तो बजट पर बेहिसाब पैसा तो बहेगा ही. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पहले ‘पुष्पा 2’ का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा था. अब एक प्रोड्यूसर वाई रवि शंकर के हवाले से बताया जा रहा है कि इसके लिए 500 करोड़ की जरूरत पड़ेगी. बिजनेस टुडे मैगजीन से बातचीत में कहा कि उन्हें अभी भी नॉर्थ इंडिया में ‘पुष्पा’ को प्रमोट नहीं कर पाने का मलाल है. शंकर के मुताबिक, इस बार प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन पर पांच गुना ज्यादा खर्च किया जाएगा.
रिलीज डेट पर सामने आया ये हिंट
बातचीत के दौरान शंकर ने ‘पुष्पा 2’ ( Pushpa 2) की रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा हिंट दिया. उन्होंने कहा कि वह अगस्त 2023 तक फिल्म को रिलीज कर देना चाहते हैं. पहले की रिपोर्टों के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक इसको रिलीज करने की योजना थी. जाहिर सी बात है कि मेकर्स इसकी रिलीज को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. 'पुष्पा' को लेकर उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह साउथ से बाहर भी इतना बड़ा धमाका कर पाएगी, मगर अब देश भर में 'पुष्पा 2' के क्रेज को देखते हुए इसे भुनाने में मेकर्स पूरी मेहनत से लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Disha Patani को बिल्कुल नहीं पसंद खुद को स्क्रीन पर देखना, तो फिर कैसे देखती हैं अपनी सभी फिल्में?