Pushpa The Rise Album :अल्लू अर्जुन की एल्बम ने तोड़े रिकॉर्ड, हासिल किए 5 बिलियन व्यूज
Allu Arjun Pushpa : किसी भी फिल्म के पोस्टर, गाने और ट्रेलर के सामने आते ही इस बात का अंदाजा हो जाता है कि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूब जाएगी या फिर कमाल दिखाएगी.
![Pushpa The Rise Album :अल्लू अर्जुन की एल्बम ने तोड़े रिकॉर्ड, हासिल किए 5 बिलियन व्यूज Allu Arjun Pushpa The Rise Album Break Record First Indian album to get 5 billion views Pushpa The Rise Album :अल्लू अर्जुन की एल्बम ने तोड़े रिकॉर्ड, हासिल किए 5 बिलियन व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/913c0ee9535ee8ffe66f9159bef2e4761657879234_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushpa The Rise Album : किसी भी फिल्म के पोस्टर, गाने और ट्रेलर के सामने आते ही इस बात का अंदाजा हो जाता है कि वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डूब जाएगी या फिर कमाल दिखाएगी. ऐसा ही कुछ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा- द राइज (Pushpa The Rise) के साथ भी हुआ.
फिल्म के फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद से ही इसने रुकने का नाम नहीं लिया और अब भी फिल्म लोगों के दिलों पर राज कर रही है. गाने से लेकर ट्रेलर और फिर फिल्म के रिलीज होने के साथ, पुष्पा पहले से कहीं ज्यादा बड़ी हो गई. ये फिल्म अब भी सुर्खियों में बनी है. जेन जेड अभी भी श्रीवल्ली गाने को ग्रूव कर रहें है तो वहीं 'ऊ अंतावा ऊ अंतवा' भी साल का सबसे बड़ा पार्टी एंथम है.
कभी-कभी जब कोई फिल्म थिएटर में हिट होती है, तो कुछ गाने फेमस हो जाते हैं और कुछ दूसरे गानों के सामने आते ही गायब हो जाते हैं. लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा के साथ, फिल्म के हर सेगमेंट को प्यार, सराहना और आनंद मिला. जब से फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया तब से लेकर सिनेमाघरों में फिल्म चलने तक, पुष्पा को भारत में एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया गया। फिल्म के हर एक गाने पर डांस किया गया. सम्मी-सम्मी से लेकर आई बिड्डा इधि ना अड्डा तक लोगों की जुबां पर था.
अब पुष्पा ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और 5 बिलियन व्यूज हासिल करने वाली भारत की पहली एल्बम बनकर सामने आई है. रिच कंटेंट और शानदार गानों के साथ लोगों को एंटरटेन करने के बाद, यह अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा के लिए एक और बड़ी जीत है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए इस खुशी को सबके साथ शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बड़ा करतब ❤️ आइकन स्टार @alluarjunonline की #PushpaTheRise 5 बिलियन व्यू तक पहुंचने वाली पहली एल्बम है.'
View this post on Instagram
बता दें, सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा: द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे. यही नहीं फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा, और दुनिया भर में 300 करोड़ का कारोबार किया था.
बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट
Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन के साथ मनाई सिक्स मंथ एनिवर्सरी, सामने आईं तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)