Matha Fail Ho Gail From Raja Babu: भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey) की जोड़ी तो दमदार है ही और इस जोड़ी के बीच जब मोनालिसा का तड़का लग जाए तो क्या ही कहने. सोशल मीडिया के गलियारों पर इन दिनों आम्रपाली दुबे, निरहुआ (Nirahua) और मोनालिसा (Monalisa) का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जिसमें इन तीनों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है. मोनालिसा और आम्रपाली दुबे के बीच फंसे निरहुआ का हाल इस वीडियो में बेहाल होता दिख रहा है. तो वहीं मोनालिसा और आम्रपाली दुबे की हसीन अदाएं फैंस को मदहोश करने में जुटी हुई हैं. वायरल हो रही वीडियो में जहां मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं आम्रपाली दुबे साड़ी में अपनी पतली कमर लचकाते हुए ताबड़तोड़ डांस करती दिख रही हैं.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है. ऐसे में मोनालिसा ने इस जोड़ी के बीच में आकर रोमांस का तड़का लगा डाला है. निरहुआ के गाने का नाम माथा फेल हो गया रखा गया है. भाई हो भी क्यों ना, इन दो हसीनाओं के बीच जिस तरह निरहुआ का हाल बेहाल हो गया है, उसे देख उनका माथा तो फेल होना ही था.
निरहुआ का यह गाना फिल्म राजा बाबू का है. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 5 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन आज भी इस फिल्म की धूम सिनेमाई पर्दे पर देखने को मिलती है. इस गाने पर 85 मिलीयन व्यूज देखने को मिल रहे हैं. लाखों लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट करते हुए अपने दिल के जज्बात जगजाहिर किए हैं. इन स्टार्स की तिकड़ी फैंस के दिलों पर छा चुकी है. और यह गाना भोजपुरी जगत के सुपरहिट सोंग्स में शामिल हो चुका है.