12 फ्लॉप फिल्मों के साथ इस एक्टर ने की करियर की शुरुआत, फिर शशि कपूर ने फिल्म से हटा दिए सीन, बाद में बन गया सुपरस्टार
Actor Give Flop Movies: बॉलीवुड के इस एक्टर ने करियर की शुरुआत में 12 फ्लॉप फिल्में दी थीं. फिर बाद में वो ऐसे स्टार बन गए कि अभी तक उनका जलवा कायम है.
Actor Give Flop Movies: हर साल कई एक्टर्स बॉलीवुड में स्टार बनने का सपना लेकर आते हैं. हालांकि इनमें से कुछ ही होते हैं जो ऑडियन्स के दिल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब साबित होते है. एक ऐसा ही स्टार है जिसने करियर के शुरुआत में 12 फ्लॉप फिलेमें दी थीं और अब सुपरस्टार बन चुके हैं.
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह जब मुंबई आया था तो बेंचों पर सोता था और जब उसने अपना करियर शुरू किया, तो वह केवल दो हिट फिल्में ही दे पाया और इस तरह उसे 'फ्लॉप न्यूकमर' का लेबल दिया गया. हालांकि, एक फिल्म ने उसकी जिंदगी बदल दी और अब वह बॉक्स ऑफिस पर राज करता है. वह कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं.
12 फिल्में दी फ्लॉप
अमिताभ बच्चन का नाम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में लिखा जा चुका है. वो पांच दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें इंडस्ट्री का शहंशाह कहा जाता है. मदर एक समय पर उन्हें फ्लॉप न्यूकमर का टैग दे दिया गया था. अमिताभ बच्चन ने सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. उसके बाद वो आनंद में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. 30 लकी उम्र तक अमिताभ बच्चन ने 12 फ्लॉप और सिर्फ 2 हिट फिल्में दी थीं.
शशि कपूर ने काट दिए थे सीन
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि शशि कपूर जेम्स आइवरी, इस्माइल मर्चेंट प्रोडक्शन की फिल्म फिल्मवालास में काम कर रहे थे. उन्हें फिल्म में भीड़ के एक सदस्य के रूप में शामिल किया गया था, जिसमें शशि जी के किरदार की मृत्यु दिखाई गई थी. जब न्यू देहली टाइम्स के एक्टर अमिताभ बच्चन को भीड़ में देखकर खुश नहीं थे और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा था. बाद में शशि कपूर ने अमिताभ को सलाह दी कि वे ये छोटे-मोटे किरदार न करें क्योंकि वे बेहतर कामों के लिए बने हैं. शशि कपूर ने तब निर्देशक से फिल्म से बिग बी के उन हिस्सों को हटाने के लिए बात की.
हालांकि जंजीर के बाद अमिताभ बच्चन की किस्मत बदल गई थी. उनकी इमेज एक एंग्री यंग मैन वाली बन गई थी. उसके बाद से उन्हें फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे थे. उनकी फिल्म दीवार और शोले ब्लॉकबस्टर रही थी. इन्हीं फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था.
ये भी पढ़ें: इंटीमेट सीन देकर बटोरी सुर्खियां, बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी, अब टीवी से दूर ये काम कर रहे राम कपूर