Viral: एंजेलिना जोली के बदन पर 18 मिनट तक चिपकी रहीं मधुमक्खियां, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हाल में मधुमक्खियों के साथ फोटोशूट करवाया है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. वह इस फोटोशूट के दौरान लगभग 18 मिनट तक सैंकड़ों मधुमक्खियों के साथ रहीं.
![Viral: एंजेलिना जोली के बदन पर 18 मिनट तक चिपकी रहीं मधुमक्खियां, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो Angelina Jolie photoshoot with bees video viral on social media Viral: एंजेलिना जोली के बदन पर 18 मिनट तक चिपकी रहीं मधुमक्खियां, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/2e856c336e69a419969c6da31268a1d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हाल में सबसे अजीब और चुनौतीपूर्ण फोटोशूट करवाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोशूट उन्होंने 'विश्व मधुमक्खी दिवस' के लिए अपनी पहल को बढ़ावा देने के लिए करवाया था. इसकी काफी चर्चा की जा रही है. इस फोटोशूट के लिए एंजेलिना को अपने शरीर पर लगभग 18 मिनट तक मधुमक्खियों से कवर करना था.
एंजेलिना का ये फोटोशूट नेशनल ज्योग्राफिक के साथ मिलकर किया गया था और इस फोटोशूट के दौरान एंजेलीना को 18 मिनट तक मधुमक्खियों में ढंके हुए देखा गया था! फोटोग्राफर और मधुमक्खी पालक डैन विंटर्स के एक बयान के मुताबिक, मधुमक्खियों को शांत रखने और उन्हें एंजेलिना पर झुंड बनाने और डंक मारने से रोकने के लिए खास योजना बनाई और सावधानी के साथ इसे शूट किया गया.
सिर्फ सिर हिलाते दिखीं एंजेलिना
नेशनल ज्योग्राफिक ने इस फोटोशूट का वीडियो और तस्वीर भी जारी किया है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि उनका शरीर किसी चीज से ढका हुआ है और उनपर सैंकड़ों मधुमक्खियां चल रही हैं. उनके कंधों और चेहरे पर मधुमक्खियां चलते और भिनभिनाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान एंजेलिना सिर्फ अपने सिर को ऊपर-नीचे करते हुए दिखाई देती हैं.
यहां देखिए एंजेलिना का वीडियो-
View this post on Instagram
शूटिंग के लिए हुई ये प्लानिंग
इस वीडियो को कैप्शन में फोटोग्राफ ने बताया कि उन्होंने इस फोटोशूट करने में किस तरह से तैयारी की. उन्होंने बताया कि इस शूट के लिए इटली की मधुमक्खियों का इस्तेमाल किया गया जो शूटआउट के दौरान शांत थी. उन्होंने बताया कि एंजेलिना को छोड़कर शूट कर रहे क्रू ने प्रोटेक्टिव किट पहना हुआ था. मधुमक्खियों को शांत रखने के लिए माहौल शांत और काफी अंधेरा रखा गया था.
ये भी पढ़ें-
क्यों Govinda ने इस फिल्म में Salman Khan के साथ काम करने से कर दिया था मना, ये है खास वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)