हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हाल में सबसे अजीब और चुनौतीपूर्ण फोटोशूट करवाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोशूट उन्होंने 'विश्व मधुमक्खी दिवस' के लिए अपनी पहल को बढ़ावा देने के लिए करवाया था. इसकी काफी चर्चा की जा रही है. इस फोटोशूट के लिए एंजेलिना को अपने शरीर पर लगभग 18 मिनट तक मधुमक्खियों से कवर करना था.
एंजेलिना का ये फोटोशूट नेशनल ज्योग्राफिक के साथ मिलकर किया गया था और इस फोटोशूट के दौरान एंजेलीना को 18 मिनट तक मधुमक्खियों में ढंके हुए देखा गया था! फोटोग्राफर और मधुमक्खी पालक डैन विंटर्स के एक बयान के मुताबिक, मधुमक्खियों को शांत रखने और उन्हें एंजेलिना पर झुंड बनाने और डंक मारने से रोकने के लिए खास योजना बनाई और सावधानी के साथ इसे शूट किया गया.
सिर्फ सिर हिलाते दिखीं एंजेलिना
नेशनल ज्योग्राफिक ने इस फोटोशूट का वीडियो और तस्वीर भी जारी किया है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि उनका शरीर किसी चीज से ढका हुआ है और उनपर सैंकड़ों मधुमक्खियां चल रही हैं. उनके कंधों और चेहरे पर मधुमक्खियां चलते और भिनभिनाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान एंजेलिना सिर्फ अपने सिर को ऊपर-नीचे करते हुए दिखाई देती हैं.
यहां देखिए एंजेलिना का वीडियो-
शूटिंग के लिए हुई ये प्लानिंग
इस वीडियो को कैप्शन में फोटोग्राफ ने बताया कि उन्होंने इस फोटोशूट करने में किस तरह से तैयारी की. उन्होंने बताया कि इस शूट के लिए इटली की मधुमक्खियों का इस्तेमाल किया गया जो शूटआउट के दौरान शांत थी. उन्होंने बताया कि एंजेलिना को छोड़कर शूट कर रहे क्रू ने प्रोटेक्टिव किट पहना हुआ था. मधुमक्खियों को शांत रखने के लिए माहौल शांत और काफी अंधेरा रखा गया था.
ये भी पढ़ें-
क्यों Govinda ने इस फिल्म में Salman Khan के साथ काम करने से कर दिया था मना, ये है खास वजह