अंजना सिंह ने सरकार से की लॉकडाउन लगाने की रिक्वेस्ट, लोगों को दी घर में रहने की सलाह
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने सरकार से अपील भी की है. उनका कहना है कि घर में रहने पर ही लोग सुरक्षित रहेंगे.
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अंजना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती हैं और साथ ही अपनी रूटीन लाइफ की जानकारी भी फैंस के साथ शेयर करती हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस को कोरोना से सावधान रहने और घरने में रहने के लिए जागरुक कर रही हैं.
अंजना सिंह ने देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है. कई चीजों को रोक दिया गया है और लेकिन वक्त हमें एक सामान्य लाइफ जीने की उम्मीद कर सकते हैं. उनका मानना है कि हर कोई इस महामारी से बाहर निकलेगा और स्वस्थ रहेगा.
पूर्ण लॉकडाउन लगाने की अपील
अंजना सिंह ने कहा,"मैं सभी से अपील करती हूं कि घर पर रहें और जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर कदम ना निकालें. कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है. इसलिए मैं सभी से घर में रहने के लिए आग्रह करती हूं. लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार को पूर्ण लॉकडाउन लगाना चाहिए." अंजना सिंह ने सरकार से फिर लॉकडाउन लगाने की रिक्वेस्ट की है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव
बता दें कि अंजना सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे पुरानी लीड एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी पॉपुलैरिटी आज भी कई एक्ट्रेस से ज्यादा है. उन्होंने कई रवि किशन, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव समेत लगभग सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है. वह अपनी रूटीन लाइफ क भी फैंस से के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होते हैं. उनके गानों और म्यूजिक वीडियो भी काफी सुने जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
Drishyam 2 के रीमेक का ऐलान हुआ, इसमें भी दिखेगा अजय देवगन का नया अंदाज