Bhojpuri Song: जागरुकता से भरा है '2 गज दुरी मास्क बा जरुरी' सॉन्ग, देखिए अंतरा सिंह प्रियंका नया गाना
भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और मोनू अलबेला का नया सॉन्ग लॉन्च हुआ है. ये गाना मास्क और सेनिटाइज के इस्तेमाल को जागरुकता फैला रहा है. इस गाने का नाम '2 गज दुरी मास्क बा जरुरी' है. इसे अबतक 89 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और गीतकार हर बड़े दिन, इवेंट, घटना और त्यौहार समेत कई अहम मुद्दों पर तुरंत गाना बनाने के लिए मशहूर हैं. देश में इन दिनों कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है. इससे बचाव के लिए सरकार ने घर में रहने, मास्क पहनने और हाथों को सेनिटाइज करने के नियम लागू किए हुए हैं. यहां तक शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या को भी सीमित किया हुआ है.
कोरोना वायरस महामारी की इस परिस्थिति को देखते हुए एक भोजपुरी गाना हाल में लॉन्च हुआ है. गाने का नाम '2 गज दुरी मास्क बा जरुरी' है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका और मोनू अलबेला ने गाया है. ये गाने ही हिट हो गया है. इसमें एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने परफॉर्म किया है. मधु इसमें कापी सुंदर और देसी लुक में दिखाई दे रही हैं. गाने का पिक्चराइजेशन शानदार है.
मास्क और सैनिटाइज के इस्तेमाल पर जागरुकता
गाने को एक घर में फिल्माया गया है, जहां एक कपल की शादी हो रही है. दूल्हा-दुल्हन और पंडित ने मुंह पर मास्क लगा रखा है. गाने की शुरुआत में एक शख्स को दिखाया गया है, जो बारातियों को गिनता है और 50 बाराती पूरे होने पर अन्य मेहमानों को बाहर ही रोक देता है. इसके बाद लड़की वालों और लड़कों के बीच नोंकझोंक होती है. ये नोंक झोंक मास्क लगाने और हाथों को सेनिटाइज करने को लेकर होती है.
यहां देखिए ये भोजपुरी गाना-
मिले 89 लाख से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी सॉन्ग का '2 गज दुरी मास्क बा जरुरी' के बोल काफी प्यारे है जिसे अजय बच्चन ने लिखआ है और इसका म्यूजिक दीपक दिलकश ने कंपोज किया है. वहीं, इस वीडियो को ऋषि सम्राट ने डायरेक्ट किया है. ये गाना 13 मई 2021 को यूट्यूब चैनल राजधानी हिट्स के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ, जिसे अबतक 89 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Anushka sharma के भाई Karnesh sharma इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट, जानिए कौन हैं और क्या काम किया है