Diljit Dosanjh-Ap Dhillon Controversy: पंजाबी रॉकस्टार दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपने कॉन्सर्ट से ज्यादा सिंगर एपी ढिल्लों संग हुए विवाद को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों और करण औजला को भारत में कॉन्सर्ट शुरू की शुभकामनाएं दी थीं. जिसके बाद एपी ने दिलजीत पर सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा था. अब इस मामले में एक नया नाम जुड़ गया है. दरअसल एपी की एक्स गर्लफ्रेंड बनिता संधू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता दिखा. जिसमें वो दिलजीत के गाने पर एंजॉय करती दिखी.
दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंचीं एपी की एक्स बनिता संधू
दरअसल बनिता संधू का एक वीडियो दिलजीत दोसांझ के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें बनिता दिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉन्सर्ट को एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. बनिता ने व्हाइट क्रॉप पहना हुआ है. वीडियो में फैंस को दिलजीत की भी झलक देखने को मिल रही है. जो स्टेज पर सिंगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर अब यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, ‘एपी शायद इसलिए नाराज़ है क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड दिलजीत के कॉन्सर्ट में चली गई थी.’
क्यों एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ का विवाद?
बता दें कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया था. जिसमें उन्होंने करण औजला और एपी ढिल्लों के इंडिया कॉन्सर्ट्स को लेकर बधाई दी थी. जिसपर तंज कसते हुए एपी ने एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'मैं दिलजीत भाई से एक बात कहना चाहता हूं कि उनके दो भाईयों ने अपना टूर शुरू किया है तो पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक तो कर दो..' एपी ढिल्लों के इस बयान के बाद एक नई ही कॉन्ट्रोवर्सी पनपती दिखी.
दिलजीत ने दिया करारा जवाब
वहीं एपी के कमेंट पर दिलजीत ने भी करारा जवाब दिया. सिंगर ने स्टोरी शेयर की और कहा कि, 'मैंने तुम्हे कभी ब्लॉक नहीं किया..मेरे पंगे सरकार से हो सकते हैं, किसी कलाकार से नहीं..'
ये भी पढ़ें-