Arindam Sil Sexual Harassment Allegation: बंगाली फिल्ममेकर अरिंदम सिल पर एक एक्ट्रेस की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद ‘डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया' (डीएईआई)’ने बड़ा कदम उठाया है और अरिंदम सिल को सस्पेंड करते हुए सदस्यता खत्म कर दी है.


डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (डीएईआई) ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप से घिरे अरिंदम के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही संगठन ने डीएईआई अध्यक्ष सुब्रत सेन और सचिव सुदेशना रॉय ने अरिंदम को एक पत्र भी भेजा है.


आरोपों का निपटारा होने तक सदस्यता से निलंबित






सुब्रत सेन और सुदेशना रॉय ने पत्र में लिखा है कि, 'आपके खिलाफ लगाए गए कुछ आरोपों और हमारे पास मौजूद प्रथम दृष्टया सबूतों के कारण, जो गहरी चिंता का विषय है और पूरे संगठन को बदनाम कर रहा है, डीएईआई ने आपको अनिश्चित काल के लिए या आपके खिलाफ आरोपों का निपटारा होने तक सदस्यता से निलंबित करने का फैसला किया है.'


सिल बोले- अनजाने में हुआ था


अरिंदम सिल पर लगे आरोपों पर सिल ने भी चुप्पी तोड़ी है. अरिंदम ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं उन्होंने वो जानबूझकर नहीं किया. बल्कि अनजाने में हुआ था. उन्होंने बताया कि वो घटना हाल ही में एक फिल्म के सेट पर हुई थी. तव वे आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस को किसी सीन की समझाइश दे रहे थे. उन्होंने विश्वास जताते हुए ये भी कहा कि, उस घटना के समय मौजूद रहे सभी लोग और फिल्म में काम करने वाले कलाकार भी ये गवाही देंगे कि उनसे जो कुछ भी हुआ था वो अनजाने में हुआ था न कि जानबूझकर किया गया.


इन फिल्मों के लिए चर्चा में रहे सिल 


अरिंदम सिल 'हर हर ब्योमकेश' और 'मितिन माशी' जैसी फिल्मों के लिए चर्चा में रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने 'शाबोर' नाम की सीरीज भी बनाई थी. साथ ही आपको बता दें कि अरिंदम का बॉलीवुड से भी नाता रहा है. दरअसल अरिंदम ने रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे' एवं विद्या बालन की फिल्म 'कहानी' के लिए बतौर कार्यकारी प्रोड्यूसर काम किया है.


यह भी पढ़ें: बेटा या बेटी क्या चाहते थे रणवीर सिंह? जब एक्टर ने बताई थी अपने दिल की बात, जानें जवाब