भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें, वीडियो और इंस्टा रील्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही वह अपनी रूटीन लाइफ से भी फैंस को अवगत करवाते रहते हैं. हाल में उन्होंने एक धन्यवाद पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने फैंस का आभार जताया है.
अरविंद अकेला कल्लू ने ये आभार उनके एक गाने को बहुत सारा प्यार देने के लिए दिया है. इस गाने का नाम 'मुअनी हो डाड के दरद से' है. अरविंद अकेला कल्लू ने इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,"यूट्यूब पर तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज... आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.. आप सभी को प्यार."
यहां देखिए अरविंद अकेला कल्लू का इंस्टाग्राम पोस्ट-
अरविंद अकेला के साथ त्रिशा कर मधु की रोमांटिक केमेस्ट्री
'मुअनी हो डाड के दरद से' भोजपुरी सॉन्ग को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं इस गाने में अरविंद अकेला के साथ त्रिशा कर मधु हैं. अरविंद और त्रिशा के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखा रही हैं. त्रिशा देसी क्वीन के साथ काफी बोल्ड और ग्लैमरस भी नजर आ रही हैं.
गाने का म्यूजिक धांसू
भोजपुरी सॉन्ग 'मुअनी हो डाड के दरद से' को अरविंद और शिल्पी राज की आवाज और भी खास बनाती है. इसके बोल बहुत ही प्यारे हैं जिसे आरआर पंकज ने लिखा है. इसके धांसू म्यूजिक को आर्या शर्मा ने दिया है. इस वीडियो को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है.
यहां देखिए अरविंद अकेला कल्लू का ये गाना-
मिले 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज
'मुअनी हो डाड के दरद से' सॉन्ग को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के यूट्यूब चैनल पर 6 दिसंबर 2020 को लॉन्च हुआ था. इसे अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतने व्यूज में मिलने अरविंद अकेला कल्लू काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुशी जताई है.
ये भी पढ़ें-