Bhojpuri Struggle Story: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अपने शानदार अभिनय और दमदार सॉन्ग के लिये जाने जाते हैं. एक्टर भोजपुरी सिनेमा का एक बेहद बड़ा नाम बन चुके हैं. अपने इस करियर के दौरान उन्होंने कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. बेहद कम लोग जानते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को भोजपुरी सिनेमा के 'जस्टिन बीबर' के तौर पर जाना जाता है. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने मात्र 8 साल की उम्र में गाना शुरू किया और आज के समय में हर कोई उनकी दमदार आवाज और धमाकेदार गानों का दीवाना है.
अरविंद अकेला कल्लू का जन्म 26 अगस्त 1997 को बिहार में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई यहीं से पूरी की. अरविंद अकेला कल्लू को बचपन से ही गाने का बेहद शौक था और इसी के चलते उन्होंने बेहद ही कम उम्र में गायकी करना शुरू कर दिया. उन्होंने तय कर लिया था कि वह इसी में अपना करियर बनाएंगे. अरविंद अकेला कल्लू का पहला म्यूजिक एल्बम लेमन चुस लगेली' साल 2010 में रिलीज हुआ था और काफी हिट भी साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया और साल 2016 में फिल्म 'दिलदार सजना' से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की.
इसके बाद से ही अरविंद अकेला कल्लू संगीत और फिल्मों की दुनिया में अच्छा नाम कमा रहे हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय और गानों में अपनी दमदार आवाज का जलवा दिखाया है. उनके गानों को बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अलावा अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया है. अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 'कल्लू' उनके घर का नाम है. सभी लोग और दोस्त उनको प्यार से 'कल्लू' बुलाते हैं.
ये भी पढ़ें: