Nirmala Mishra Passes Away: जानी मानी बंगाली सिंगर निर्मला मिश्रा का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. निर्मला ने दक्षिणी कोलकाता के चेतला इलाके में अपने घर पर रविवार तड़के आखिरी सांस ली. निर्मला मिश्रा का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. उनका इलाज कर रहे एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी.
बालाकृष्णा दास पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं निर्मला मिश्रा बढ़ती आयु संबंधी बीमारियों से लंबे समय से जूझ रही थीं. डॉक्टर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मिश्रा को आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें निकट के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
आज होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की सुबह निर्मला मिश्रा के पार्थिव शरीर को रवींद्र सदन ले जाया जाएगा. जहां उनके फैंस उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे पाएंगे. उसके बाद कोरताला श्मशान घाट पर उनक अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मिश्रा ने उड़िया और बांग्ला भाषा की फिल्मों में कई गीत गाए. उन्होंने ‘ऐमोन एकता झिनुक’, ‘बोलो तो अर्शी’, ‘कागोजेर फूल बोले’, ‘ऐइ बंग्लार माटी टी’ और ‘आमी तो तोमार’ जैसे लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी.
बचपन से ही गाना गाती थी
निर्मला मिश्रा का जन्म 1938 में दक्षिण 24 परगना के माजिलपुर में अधीन भारत में हुआ था. उसके बाद वह अपने परिवार के साथ कोलकाता के चेतला में रहने चली गई थीं. निर्मला का बचपन संगीत के माहौल में ही गुजरा था. उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था और वह बचपन से ही अच्छा गाती थीं.
ये भी पढ़ें: Disha Patani से ब्रेकअप की खबरों के बीच Tiger Shroff ने किया ऐसा काम, सुनकर खुश हो जाएंगे एक्ट्रेस के फैंस