(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhalchandra Kulkarni Death: नहीं रहे मराठी के जाने-माने एक्टर भालचंद्र कुलकर्णी , 88 साल की उम्र में हुआ निधन
Bhalchandra Kulkarni Death: मराठी एक्टर भालचंद्र कुलकर्णी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया था.
Bhalchandra Kulkarni Death: जाने-माने मराठी एक्टर भालचंद्र कुलकर्णी का शनिवार सुबह कोल्हापुर में उनके घर पर निधन हो गया. वे 88 साल के थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की थीं. इनमें से कुछ हिंदी फिल्में थी और ज्यादा मराठी फिल्में थीं.
कोल्हापुर के फिल्म एक्टिवस्ट अर्जुन नलावडे ने कहा, "उन्होंने दो दिन पहले सांस फूलने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को छुट्टी मिली थी. शनिवार की सुबह उनकी तबियत फिर बिगड़ गई और उनका निधन हो गया.
भालचंद्र कुलकर्णी ने कई नाटकों और फिल्मों में किया था काम
अपने चार दशकों के करियर के दौरान भालचंद्र कुलकर्णी ने कई थिएटर नाटकों, टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया. उन्होंने 1965 में सबसे पहले फोक प्ले में अभिनय करना शुरू किया था. वे खुद को महाराष्ट्र के रंगमंच के पारंपरिक रूप तमाशा की उपज कहते थे. कुलकर्णी ने सोंगद्या, पिंजारा और कई अन्य फेमस मराठी फिल्मों में काम किया था.भालचंद्र कुलकर्णी ने सहायक भूमिका के साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक छाप छोड़ी.
कई सालों से एक्टिंग फील्ड से दूर थे भालचंद्र कुलकर्णी
भालचंद्र कुलकर्णी ने अपने करियर के पिछले चार-पांच दशकों में 'असला नवरा नाको गन बाई', 'पिंजरा', 'बॉम्बे चा जवाई', 'सोंगद्या', 'थिरथरत', 'पहरक' जैसी कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई. भालचंद्र कुलकर्णी को उनकी सहायक भूमिका के लिए जाना जाता है.लेकिन पिछले कई सालों से वह एक्टिंग फील्ड से दूर थे. कुछ महीने पहले उन्हें ब्रांड कोल्हापुर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.