Bhojpuri Actor Fees: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले बड़े-बड़े एक्टर और एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में नहीं जानते हैं कि वो एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं. आज हम अपने इस पोस्ट में आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ टॉप एक्टर्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.


1). रवि किशन
सबसे पहले भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन के बारे में बात करते हैं. आज के समय में रवि किशन एक बड़ी हस्ती हैं. रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. अपने एक इंटवव्यू के दौरान रवि किशन ने बताया था कि साल 1990 में वो फिल्मों में काम करने के लिए अपना गांव छोड़कर मुंबई आए थे. अगर उनके चार्ज के बारे में बात करें तो रवि किशन एक फिल्म के करीब 50 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.


2). पवन सिंह
रवि किशन के बाद बात करते हैं भोजपुरी सिनेमा के जाने-मानें सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह के बारे में. आज के समय में पवन सिंह देश के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा नाम कमा रहे हैं. पवन सिंह की फिल्में और गाने हिट साबित होते हैं. दर्शक उनकी फिल्मों और गानों को बेहद पसंद करते हैं. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक हैं. 'लॉलीपॉप' गाने से रातों-रात स्टार बने पवन सिंह मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए करीबन 40-45 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. 


3). खेसारी लाल यादव
अब बात करतें हैं भोजपुरी सिनेमा और अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव की. उनके फैंस इस बात को बेहद अच्छी तरह जानते हैं कि खेसारी लाल ने अपने करियर की शुरूआत से पहले अपने जीवन में बेहद स्ट्रगल किया है. वो एक समय पर पैसा कमाने के लिए सड़क किनारे लिट्टी चोखा बेचा करते थे. खेसारी लाल ने अपने करियर की शुरूआत भोजपुरी एलबम ‘माल भेटाई मेला’ से की थी. खेसारी लाल यादव रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एक फिल्म के लिए करीब 40 से 44 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.


4). मनोज तिवारी
अब बात करते हैं भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज एक्टर, सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के बारे में. मनोज तिवारी ने बेहद कम समय में अपनी आवाज और अभिनय से अपने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. भले ही आज के समय में वो फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं है. मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा में फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' से डेब्यू किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज तिवारी एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीबन 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं.


5). दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'
अब बात करते हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव की, जिनको फैंस 'निरहुआ' के नाम से भी बुलाते हैं. दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने साल 2003 में म्यूजिक एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ रिलीज किया था, जो सुपरहिट साबित हुआ. निरहुआ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से की थी. जहां से उनका नाम निरहुआ पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'निरहुआ' एक फिल्म के लिए करीबन 35 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Tabu ने अपनी आने वाली फिल्म Khufiya की घोषणा की, कहा- फिल्म में रोमांच के अलावा कुछ नहीं चाहिए


Dinesh Lal Yadav Nirahua Struggle: कभी 500 रुपये से कमाई शुरू करने वाले Nirahua ऐसे बने भोजपुरी सुपरस्टार