एक्टिंग के मामले में भोजपुरी क्वीन Akshara Singh की मां भी नहीं हैं किसी से कम, इस सीरियल से लूट रही हैं वाहवाही
Akshara Singh Post: अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपनी मां की तारीफ करती नजर आ रही हैं. बहुत कम लोग जानते हैं अक्षरा की मां भी एक एक्ट्रेस हैं.
![एक्टिंग के मामले में भोजपुरी क्वीन Akshara Singh की मां भी नहीं हैं किसी से कम, इस सीरियल से लूट रही हैं वाहवाही bhojpuri actress Akshara Singh mother nilima singh is also an actress seen in tv show imlie as neela एक्टिंग के मामले में भोजपुरी क्वीन Akshara Singh की मां भी नहीं हैं किसी से कम, इस सीरियल से लूट रही हैं वाहवाही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/331bac4322055cbe545e20c88a080ae01657340706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Singh Mother: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) के बाद से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके आए दिन गाने रिलीज होते रहते हैं और वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी रहती हैं. अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाने वाली अक्षरा के घर में एक और शख्स है जो अपनी एक्टिंग से हर जगह छाया हुआ है. जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षरा की मां नीलिमा सिंह की. अक्षरा की मां एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं ये बहुत ही कम लोग जानते हैं. वह इन दिनों टीवी शो 'इमली' में नजर आ रही हैं. अपने नेगेटिव किरदार से उन्होंने शो में जान डाल दी है.
टीवी शो इमली में नीला का किरदार निभाने वाली नीलिमा कोई और नहीं बल्कि अक्षरा की मां ही हैं. नीला है हम... गंगा इतनी भी नहीं सूखी है... नीलिमा शो में अपने इस डायलॉग से जानी जाती हैं. उनका बोलने का अंदाज फैंस को इंप्रेस कर देता है.
View this post on Instagram
अक्षरा ने शेयर किया पोस्ट
बहुत ही कम लोगों को पता है कि नीला का किरदार निभाने वाली नीलिमा अक्षरा सिंह की मां हैं. अक्षरा ने नीलिमा की रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी है. जिसके बाद फैंस चौंक गए हैं. अक्षरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मम्मा आई लव यू और मुझे आप पर गर्व है. मैंने बचपन से आपको हार्ड वर्क करते देखा है. तुम्हारे संघर्ष की चरम सीमा को देखा ही नहीं जीया है मैंने. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अपना क्राउन गर्व के साथ पहनो, जरुरत के मुताबिक उसे एडजस्ट करो मगर उसे कभी उतारो मत. आप शानदार हो.
दरअसल रणबीर कपूर और वाणी कपूर अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए स्टार प्लस के शो रविवार विद स्टार परिवार में गए थे. इस शो में टीवी सीरियल्स के कई मेंबर्स आते हैं जो बेस्ट परिवार के टैग के लिए गेम खेलते हैं. रणबीर और वाणी ने भी इन स्टार परिवार के सदस्यों के साथ ढेर सारी मस्ती की.
ये भी पढ़ें: जब Ranveer Singh ने तैमूर अली खान को बता दिया था अपने बुढ़ापे का सहारा, कहा था- फिल्मों में करूंगा उनके डैडी का रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)