भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस जिया खान इन दिनों फिर से सुर्खियां बटोर रही है. जिया खान अपने हॉट मूव्स और डांस के लिए जानी जाती है. उनका हर नया गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाता हुआ दिखाई देता है. अब हाल ही में जिया का एक और नया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक है.


इंटरनेट पर छाया जिया का नया गाना


जिया का ये गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने के बोल है 'नया साल बॉयफ्रेंड के साथ'. गाने में जिया ब्लू और येलो कपड़े पहने हुई नजर आ रही है. जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लग रही है. फैन्स को उनका चश्मे वाला लुक भी काफी पसंद आ रहा है. हर गाने की तरह उनका ये  गाना भी उनके फैन्स को अच्छा लग रहा है. और गाने को खूब लाइक्स और शेयर भी मिल रहे हैं. गाने में जिया शानदार डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं.


यहां देखिए गाने की वीडियो


<


ये भी पढ़ें-


Year 2020: भारती सिंग, श्वेता तिवारी समेत टीवी इंडस्ट्री से जुड़े ये नाम खूब बटोरी सुर्खियां


Coolie No. 1: वरुण धवन और सारा अली खान के लिए एक और झटका, फिल्म को मिली सबसे कम IMDB रेटिंग