Holi से पहले निरहुआ ने आम्रपाली पर डाला रंग, खूब देखा जा रहा है गाना 'रंग डलबा त देहब हजार गारी'
Bhojpuri holi song: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हिट मानी जाती है. इनकी लगभग हर फिल्में और गाने सुपरहिट होते हैं.
![Holi से पहले निरहुआ ने आम्रपाली पर डाला रंग, खूब देखा जा रहा है गाना 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' Bhojpuri holi song: Dinesh lal yadav and Aamrapali dubey viral holi song Holi से पहले निरहुआ ने आम्रपाली पर डाला रंग, खूब देखा जा रहा है गाना 'रंग डलबा त देहब हजार गारी'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/05002334/bhojpuri.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri holi song: नई दिल्ली: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी अपने नए गाने से धमाल मचा रही है. होली के मौके पर हाल ही में जारी हुए गाने 'रंग डलबा त देहब हजार गारी' को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अभी होली को आने में करीब एक हफ्ते का वक्त बाकी है, लेकिन भोजपुरी के सितारे पहले ही इस त्योहार के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं.
'रंग डलबा त देहब हजार गारी' (Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari) गाने को यूट्यूब पर 25 फरवरी को अपलोड किया गया है, लेकिन थोड़े दिनों में ही इस गाने को अब तक 68 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 82 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. इसके अलावा फैंस इस गाने को लेकर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
भोजपुरी के इस होली स्पेशल गाने को निरहुआ और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. गाने में निरहुआ और आम्रपाली जमकर डांस और मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री हमेशा की तरह इस गाने में भी शानदार लग रही है.
आपको बता दें कि इस गाने में संगीत आशीश वर्मा ने दिया है, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. गाने को बोल भी भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को खूब भा रहे हैं. निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाते हैं. उनके गाने और फिल्में लोग काफी पसंद करते हैं.
यहां देखें गाना...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)